प्रणब मुखर्जी की मॉर्फ्ड तस्वीर पर RSS ने कहा, ‘यह जानबूझकर संघ को बदनाम करने की घटिया चाल’
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 June 2018 11:20:27
इंटरनेट पर नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम से जुड़ी एक मॉर्फ्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आरएसएस लीडर्स की तरह प्रणव मुखर्जी को भी ध्वज प्रणाम करते हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर की निंदा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि यह जानबूझकर संघ को बदनाम करने की विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों की चाल है जिन्होंने प्रणव मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने और विरोध करने का काम किया था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने एक बयान में कहा कि कुछ विभाजनकारी राजनीतिक तत्वों ने नागपुर में कल आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समारोह से जुड़ी एक झूठी तस्वीर पोस्ट की जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रार्थना की मुद्रा में दिखाया गया है।
वैद्य ने कहा कि इन्हीं ताकतों ने डॉ. मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने और विरोध करने का काम भी किया था और अब ये हताश ताकतें संघ को बदनाम करने के लिये इस प्रकार की घटिया चालें चल रही हैं।
संघ के सह सर कार्यवाह ने कहा, ‘‘ हम जानबूझकर संघ को बदनाम करने के लिये इन विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों द्वारा चलाई जा रही ऐसी कुत्सित चालों की निंदा और निषेध करते हैं।’’