राजस्थान : किसानों का दर्द समझकर सरकार ने अपने सिर लिया है कर्ज का बोझ - बूंदी, जिला प्रभारी सचिव

By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 June 2018 6:01:11

राजस्थान : किसानों का दर्द समझकर सरकार ने अपने सिर लिया है कर्ज का बोझ - बूंदी, जिला प्रभारी सचिव

बूंदी । फसली ऋण माफी योजना के तहत गुरुवार को बूंदी जिले के नैनवां के गुढा देवजी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बूंदी जिला प्रभारी सचिव श्री नरेश पाल गंगवार ने किसानों को कर्ज माफी का उपहार दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऋण माफी योजना लाकर सरकार ने किसानों के कर्जे का बोझ अपने सिर लिया है क्योंकि किसान विकास में रीड की हड्डी के समान हैं और सरकार ने उनकी पीडा समझते हुए यह कदम उठाया है। शिविर में 406 किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्ति की सौगात दी गई। एक करोड 54 लाख रुपए की राशि की कर्ज माफी की गई।

जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि ऋण माफी योजना का सभी पात्र किसानों को लाभ मिले। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का भी आह्वान किया कि योजना से सभी पात्र किसानों को लाभान्वित कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने किसानों को सुविधा के लिए योजना का नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए जहां किसान इस योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकें तथा शिकायत दर्ज करा सकें।

rajasthan,vasundhara raje,burden of debt,farmers,Bundi,rajasthan news,bundi news , फसली ऋण माफी योजना,बूंदी ,राजस्थान,राजस्थान न्यूज़

बूंदी जिला कलक्टर महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि ऋण माफी योजना सरकार का एक एतिहासिक कदम है जो किसानों की अहमियत समझते हुए उनके हित में उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से किसान मजबूत होंगे, वे खेती किसानी अधिक अच्छी प्रकार से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार मृतक लाभार्थियों के प्रकरणों को भी संज्ञान में लेते हुए उन्हें राहत देने का भी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का न्याय आपके द्वार अभियान ग्रामीणों को हर दिन राहत भरे उपहार दे रहा है। अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से भी हर वर्ग के लिए विकास का रास्ता खुला है।

अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग ममता तिवाडी ने मुख्यमंत्री का किसानों के नाम संदेश पढ कर सुनाया। सेंटृल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सत्यवीर सिंह ने किसानों के इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से प्रभारी सचिव एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। ऋण माफी शिविर मे जिला परिषद सीईओ जुगल किशोर मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिह तोमर, नैनवां उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, जीएसएस अध्यक्ष मडडूलाल मीणा, सरपंच रामदेव नागर एवं अन्य मौजूद रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com