IPL 2020 : कैसी स्थित में हैं इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम, डालें एक नजर

By: Ankur Mon, 14 Sept 2020 1:25:25

IPL 2020 : कैसी स्थित में हैं इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम, डालें एक नजर

19 सितंबर से आईपीएल का आगाज होने जा रहा हैं जिसमें CSK और MI के बीच मुकाबला होना हैं। सभी टीम खिताब की जीत के लिए मेहनत कर रही हैं। आईपीएल के पहले सीजन का खिताब शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। लेकिन उसके बाद से RR को यह मौका नहीं मिल पाया हैं। टीम ने कई मौकों पर अंतिम चार में जगह जरूर बनाई। राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 22 सितंबर को CSK के खिलाफ शारजाह में खेला जाना हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम यह खिताब अपने नाम जरूर करना चाहेगी। आइये जानते हैं इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम कैसी स्थित में हैं।

news,news in hindi,latest news,ipl in uae,ipl 2020,ipl news,cricket news,rajasthan royals ,न्यूज़, न्यूज़ हिंदी में, लेटेस्ट न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़, युएई में आईपीएल, आईपीएल 2020, आईपीएल न्यूज़, राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की ताकत

राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर में वाइट बॉल के दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं। इसमें जोस बटलर पारी की शुरुआत करते हैं। और वह जिस तरह की फॉर्म में हैं वह रॉयल्स के लिए प्लस पॉइंट हैं। इसके अलावा कई भरोसेमंद बल्लेबाज, जैसे स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन शामिल हैं। इसके अलावा युवा यशस्वी जायसवाल और रॉबिन उथप्पा टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी

राजस्थान रॉयल्स की बड़ी समस्या यह है फिनिशर की भूमिका कौन निभाएगा। बेन स्टोक्स इस भूमिका के लिए परफेक्ट हो सकते हैं लेकिन बीते दो सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है और साथ ही इस सीजन में उनकी उपलब्धता पर भी सवाल हैं। स्टोक्स के पिता को कैंसर है और वह फिलहाल उनके साथ हैं।

news,news in hindi,latest news,ipl in uae,ipl 2020,ipl news,cricket news,rajasthan royals ,न्यूज़, न्यूज़ हिंदी में, लेटेस्ट न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़, युएई में आईपीएल, आईपीएल 2020, आईपीएल न्यूज़, राजस्थान रॉयल्स

किसके लिए होगा मौका

स्मिथ को शुरू से कप्तान बनाना टीम के लिए बड़ा अवसर होगा। हालांकि उन्हें बीते साल काफी कम समय के लिए मौके मिले थे। लेकिन उन्होंने काफी प्रभावी प्रदर्शन किया था। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल के पास भी खुद को साबित करने का मौका होगा। अंडर-19 टीम के स्टार रहे इस बल्लेबाज को भविष्य का सितारा माना जा रहा है।

आर्चर पर ज्यादा जिम्मेदारी

टीम के पास जोफ्रा आर्चर जैसा खतरनाक गेंदबाज है लेकिन आर्चर पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता उसके लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या जयदेव उनादकत, वरुण आरोन और अंकित राजपूत को यूएई की पिचों पर बड़ी जिम्मेदारी निभा पाएंगे?

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : 39 की उम्र में भी आतिशबाजी बल्लेबाजी दिखा रहे धोनी और वॉटसन, देखें विडियो

# IPL 2020 : अभी भी बरकरार हैं CSK की मुश्किल, रैना की जगह लेने वाले ये खिलाड़ी शायद ही खेल पाए शुरूआती मैच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com