चूरू : लोक परिवहन बस के साथ हुआ भीषण हादसा, उड़े परखच्चे, ड्राइवर सहित एक की हुई मौत

By: Ankur Fri, 15 Jan 2021 7:01:15

चूरू : लोक परिवहन बस के साथ हुआ भीषण हादसा, उड़े परखच्चे, ड्राइवर सहित एक की हुई मौत

शुक्रवार सुबह चूरू जिले के तारानगर तहसील में लोक परिवहनबस के साथ एक भीषण हादसा हुआ जिसमें ड्राइवर और केबिन में बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 11 अन्य यात्री घायल हुए हैं। बस सड़क किनारे खड़े ईंटों से भरे ट्रोले में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि बस आगे से टूट कर पूरी खुल गई। हादसा कोहरे के कारण हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, लोक परिवहन की बस बीकानेर जा रही थी। तोगावास गांव के पास भालेरी मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ईंटों से भरे ट्रोले में जा घुसी। इससे बस आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस ड्राइवर सुभाष मीणा और केबिन में बैठे राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी 36 वर्षीय सतीश जांगिड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रोले में 20 हजार ईंटे लदी थीं। टक्कर से बस आगे से पूरी खुल गई और सड़क पर ईंटे फैल गईं। हादसे होते ही वहां चीख पुकार मच गई। वहां से निकल रहे वाहन चालक व ग्रामीण मदद को आए तथा घायलों को संभाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में राजस्थान रोडवेज की बस के कंडेक्टर सतीश जांगिड़ की मौत हो गई। सतीश राजस्थान रोडवेज का कर्मचारी है और ड्यूटी जॉइन करने सरदारशहर जा रहा था। वह केबिन में बैठा था जिससे ड्राइवर के साथ उसकी भी मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में तय हुई गेहूं की MSP, पिछले साल के मुकाबले 50 रूपये ज्यादा में किसानों से गेहूं खरीदेगी सरकार

# बारां : तेज रफ्तार बाइक की हुई सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टक्कर, हुई 2 लोगों की मौत

# जोधपुर : धधकी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री, आठ दमकलों ने मोर्चा संभाल पाया आग पर काबू

# भरतपुर : आमने-सामने हुई दो कारों की भिड़ंत, गाड़ीयों में सवार 3 लोग घायल

# जोधपुर : मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, मिला आखिरी सांस तक आजीवन कारावास

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com