नागौर: नए साल पर गायों को खिलाएंगे ड्राई फ्रूट, सूखे मेवों से तैयार होगी स्पेशल लापसी

By: Pinki Sat, 26 Dec 2020 6:15:08

नागौर: नए साल पर गायों को खिलाएंगे ड्राई फ्रूट, सूखे मेवों से तैयार होगी स्पेशल लापसी

नववर्ष को लोग भले ही अलग-अलग अंदाज में मनाते हों और युवा वर्ग पार्टियों में लाखों रुपए बर्बाद कर देते हैं। लेकिन नागौर के कुछ युवा 2021 की पहली जनवरी अपना नया साल गोशाला प्रांगण में मनाएंगे। हम बात कर रहे है नागौर जिले में छापड़ा की मदन गोपाल गोशाला की। यह गोशाला गो सेवा के नाम पर मिसाल बन चुकी है। गौशाला में वर्तमान में 300 से ज्यादा गोवंश है। यहां गायों को सुबह-शाम लापसी परोसी जा रही है। यही नहीं इस गौशाला के आसपास क्षेत्र के करीब 20 गांवों से लोग अपने जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ मनाने यहां पहुंचते है।

इस मौके पर लोग बढ़चढ़कर पुण्य के लिए गायों के लिए लापसी सहित खुलकर दान करते है। सभी का मकसद एक ही है ऐसे मौकों पर नशे या फिजूल रुपए खर्च नहीं करके गायों के लिए दान कर देते है।

मदन गोपाल गोशाला के मुख्य सदस्य पंडित पुरुषोत्तम व्यास बताते है कि नए साल के दिन कुछ स्पेशल लापसी बनेगी जो गोमाता के लिए होगी जिसमें 51 किलो सूखे मेवा, काजू, बादाम, किशमिश, अंजीर, मूंगफली के साथ 5 क्विंटल फल होंगे। जिसका भोग लगेगा।

ये भी पढ़े :

# जालोर: कुत्ते को बचाने में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत, 3 घायल

# कोटा: चक्की में आटा डालते वक्त मशीन में गिरा युवक, कटा हाथ आंतें आईं बाहर, मौत

# राजस्थान में शीतलहर को लेकर अलर्ट, 29 दिसंबर से चल सकती हैं बर्फीली हवाएं

# जोधपुर: अपने साथी को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने पुलिस थाने पर किया हमला, सिपाहियों ने डटकर किया मुकाबला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com