राहुल गांधी की बातें बच्चों जैसी, कभी पकोड़े की जिद तो कभी चिप्स की, मामा को कह दिया पनामा: शिवराज सिंह
By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Nov 2018 06:52:43
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है। शिवराज सिंह ने कहा राहुल कंफ्यूज आदमी हैं। वह एक छोटे बच्चे की जैसे है जो कभी पकोड़े की जिद तो कभी चिप्स की करते हैं। वो कल मामा को पनामा कह गए। कांग्रेस के नेता न जानें उन्हें कौनसा कागज पकड़ा देते हैं। ये बात मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जनादेश यात्रा के दौरान दमोह में आयोजित सभा में कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बाबा आजकल बहुत आ रहे हैं। कभी उज्जैन, कभी इंदौर तो कभी चित्रकूट। मंदिरों में भी बहुत जा रहे और त्रिपुड़ भी लगा रहे हैं। मगर पता नहीं वे कैसे-कैसे भाषण दे रहे हैं। दो दिन पहले उन्होंने भाषण में कहा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बेटा पनामा लीक, पता नहीं क्या-क्या... में शामिल है। वे मामा की जगह पनामा बोल गए और बाद में बोले कि मैं कन्फ्यूज हो गया था, गलत बोल दिया।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा- कन्फ्यूजन ही कन्फ़्यूजन है कांग्रेस में। यह पूरे देश को कन्फ्यूजन में डालने की कोशिश कर रहे हैं। कंफ्यूजन इतना है कि यह प्रदेश में नेता तय नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेसियों से पूछो कि तुम्हारा नेता कौन है पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी, तो अलग-अलग नेताओं के नाम बताते हैं, जहां जाओ कहीं लिखा मिलता है कमलनाथ सरकार, कहीं सिंधिया सरकार, कहीं अजय सरकार, कहीं भूरिया तो कहीं पर पचौरी सरकार। जो नेता इतने कन्फ्यूजन में हैं, यह पार्टी कभी प्रदेश चला सकती है क्या?
बातें बच्चों जैसी
उन्होंने कहा कि यहां के नेताओं ने राहुल बाबा को भी कंन्फ्यूज कर दिया। पता नहीं कौन का कागज उनके हाथ में पकड़ा दिया। इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बच्चों जैसी बात करते हैं, कहां कहां के भाषण देते हैं, कभी चिप्स तो कभी पकौड़ा की बात करते रहते हैं। वे किसानों की बात करते हैं, उन्हें गेहूं के बाल के बारे में पता नहीं कि वह कैसी लगती है।