जयपुर : आम आदमी पर पड़ रही महंगाई की मार, 25 रुपए और महंगा हो सकता है गैस सिलेंडर

By: Ankur Thu, 31 Dec 2020 12:22:17

जयपुर : आम आदमी पर पड़ रही महंगाई की मार, 25 रुपए और महंगा हो सकता है गैस सिलेंडर

नए साल के पहले ही दिन शुक्रवार को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। तेल कंपनियों की तरफ से गैस सिलेंडर एजेंसी वालों को जो ट्रेड मिल रहे हैं उसमें सिलेंडर 25 रुपए तक महंगा हो सकता है। इसी तरह पेट्रोल डीजल के दामों में भी अगले सप्ताह हलचल होने की कोई संभावना है।

पिछले माह भी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों मैं दो बार बढ़ोतरी की गई और 1 तारीख और 15 तारीख को 50- 50 रुपए यानी एक माह में 100 सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे। अब एक बार फिर से सिलेंडर 25 रुपए तक महंगा हो सकता है। उधर, डीजल के दाम जो लॉक डाउन के समय करीब 70 रुपए थे वे अब 82 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। वहीं पर पेट्रोल 91.17 तक जा पहुंचा है।

होटल व रेस्टोरेंट खुलने से गैस सिलेंडरों की डिमांड फिर बढ़ी

एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि शहर में घरेलू गैस के करीब 18 लाख उपभोक्ता है हर महीने 12.50 लाख सिलेंडर की खपत होती है और कमर्शियल सिलेंडर 75 हजार के करीब सप्लाई होते हैं। होटल व रेस्टोरेंट खुलने से डिमांड बढ़ी है। हालांकि अगले सप्ताह गैस सिलेंडर के दामों को रिवाइज किया जाना है जो करीब 25 रुपए तक बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार, लूट को अंजाम देने के लिए चुराता था बाइक

# भीलवाड़ा : सरकारी जीप ने बाजार में मचाया हुडदंग, स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, हुआ हंगामा

# बीकानेर : बॉर्डर पर पकड़ा गया ड्रग्स तस्करी का मास्टर माइंड, नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी

# जोधपुर : वृद्धा की मौत का हुआ खुलासा, अंगीठी की तपन लेना बना जानलेवा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com