अगले महीने से कर्नाटक और बिहार में खोले जा रहे स्कूल, राजस्थान में मंथन के बाद होगा फैसला

By: Ankur Tue, 22 Dec 2020 3:45:21

अगले महीने से कर्नाटक और बिहार में खोले जा रहे स्कूल, राजस्थान में मंथन के बाद होगा फैसला

कोरोना के कहर के चलते स्कूलों को बंद किया गया था। लेकिन अब कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही हैं जिसके चलते कई राज्य एहतियात के साथ स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान में अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। स्कूलों को खोले जाने को लेकर इस महीने के अंत तक निर्णय होगा। लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि अगर स्कूल खोले जाएंगे तो पहले चरण में केवल 9वीं से 12वीं तक के लिए ही स्कूल खुलेंगे।

शिक्षा विभाग ने इन कक्षाओं को खोले जाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया है। इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और इसके आधार पर अन्य कक्षाओं पर निर्णय होगा। सरकार स्कूल खोलने से पहले अब वाले दिनों में कोरोना के मामलों पर नजर रखेगी कि मामले बढ़ रहे हैं या घट रहे है। साथ ही केंद्र की स्कूलों को खोलने को लेकर जारी गाइडलाइन, चिकित्सा विभाग और गृह विभाग की गाइडलाइन पर मंथन होगा। इसके बाद ही मुख्यमंत्री स्तर पर निर्णय लिया जा सकेगा।

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्कूलों को खोलने से पहले केंद्र की गाइडलाइन, राज्य के चिकित्सा और गृह विभाग की गाइडलाइन पर मंथन होगा। इसके साथ ही अन्य राज्यों में स्कूल खोले जाने का भी अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद ही यहां स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय हो सकेगा। वैसे स्कूल खोलने का पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर पर होगा।

ये भी पढ़े :

# दौसा : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जताई गई हत्या की आशंका, एफएसएल टीम ने की जांच

# जोधपुर : अलाव से निकली चिंगारी ने लगाई झोपड़े में आग, जिंदा जल गया एक व्यक्ति

# 26 दिसंबर को असम जाएंगे अमित शाह, कई विपक्षी नेता BJP में हो सकते हैं शामिल

# राजस्थान : अस्पताल के साथ स्कूल-कॉलेज भी बनेंगे वैक्सीनेशन केंद्र, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिए निर्देश

# हनुमानगढ़ : कोरोना की आड़ में नशे की तस्करी कर रहा था व्यक्ति, पकड़ी गई 9 किलो अफीम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com