कोटा : बजरी खनन माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जब्त की 9 ट्रैक्टर ट्राली, 8 आरोपी भी गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 23 Dec 2020 3:11:38

कोटा : बजरी खनन माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जब्त की 9 ट्रैक्टर ट्राली, 8 आरोपी भी गिरफ्तार

खनन माफिया के बढ़ते जाल ने पुलिस की नाक में भी दम कर रखा हैं। ऐसे में पुलिस ने सुल्तानपुर और दीगोद थाना क्षेत्र मेंअवैध बजरी खनन माफिया के खिलाफ कारवाई करते हुए 9 ट्रैक्टर ट्राली जब्त करते हुए 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हैं। एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर जिला विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जिला विशेष टीम प्रभारी रामलक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अवैध बजरी खनन की शिकायत पर विशेष टीम ने धरपकड़ अभियान चलाया। इसके तहत थाना सुल्तानपुर क्षेत्र में 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और थाना दीगोद क्षेत्र में 5 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी सहित जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान बजरी खनन-परिवहन में शामिल 8 आरोपियों को भी पकड़ा है। इनमें 5 दीगोद के निवासी हैं जबकि 2 सुल्तानपुर व 1 सांगोद का निवासी है।

विशेष टीम की कार्रवाई में छुट्टन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सुल्तानपुर, थानाधिकारी दीगोद नंद सिंह उपनिरीक्षक, हैड कानि.भजनलाल, कानि. चंद्रशेखर, योगेश , नरेन्द्र, शाकिब, धीमाराम, भानाराम व थाना सुल्तानपुर व दीगोद का जाप्ता शामिल रहा।

ये भी पढ़े :

# अजमेर: तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी, हादसे में 4 दोस्तों की मौत

# हनुमानगढ़ : पलटा 29 हजार लीटर एसिड से भरा टैंकर, पूरे इलाके में फैला काला धुंआ

# न ब्रिटेन का नया वायरस हमारे यहां आया, न हमारे यहां का वायरस बदला: नेशनल AIDS रिसर्च इंस्टीट्यूट

# कर्नाटक में आज से लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू

# बोली लगाने के बाद फसल लेने से मुकरा व्यापारी, किसान ने की आत्महत्या, सदमे में छोटे भाई को हार्ट अटैक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com