मिलेगा 1 करोड़ रुपये तक का लोन वो भी सिर्फ 59 मिनट में! PM मोदी 2 नवंबर को करेंगे ऐलान
By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Nov 2018 3:37:50
केंद्र की मोदी सरकार छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए एक बड़े राहत पैकेज का ऐलान करने वाली है। जिसके चलते अब एक घंटे से भी कम समय में एक करोड़ तक का लोन मिल सकेगा। सीएनबीसी-आवाज़ की खबर के अनुसार, 2 नवंबर को प्रधानमंत्री इसका ऐलान कर सकते हैं। इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को आसानी से एक करोड़ रुपये तक का लोन मिल जाएगा। साथ ही, इन कारोबारियों के लिए ज़्यादा बाजार उपलब्ध कराए जाएंगे।
हो सकता है ये ऐलान-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,
(1) एमएसएमई के लिए सस्ते ब्याज पर कर्ज देने,
(2) ब्याज में मिलने वाली छूट बढ़ाने,
(3) एमएसएमई के प्रोडक्ट खरीदने को प्रोत्साहन देने,
(4) छोटे-मझोले यूनिट पर सब्सिडी बढ़ाने और
(5) छोटे-मझोले कारोबारियों को हाथों-हाथ कर्ज देनें के ऐलान हो सकते हैं। इस बारे में चुनाव आयोग से मंजूरी ली जाएगी।
MSME पर सरकार का फोकस- एमएसएमई सेक्टर सरकार के लिए चिंता का विषय है क्योंकि यह क्षेत्र देश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करता है। मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र को सभी किस्म की लालफीताशाही से मुक्त कर तुरंत कर्ज मुहैया कराने से एमएसएमई के विकास की रफ्तार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
#BreakingNews | अब सिर्फ 59 मिनट में मिल सकेगा ₹1 करोड़ तक का #Loan, #MSMEs के लिए कल #PMModi लॉन्च करेंगे खास #Scheme#AwaazMarkets pic.twitter.com/wnPQcuAngH
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) November 1, 2018