7 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल!

By: Pinki Thu, 25 Oct 2018 07:59:18

7 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल!

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में गिरावट जारी है। अगर यह गिरावट इसी तरह चलती रही तो अगले एक महीने में पेट्रोल 7 रुपये तक सस्ता हो सकता है। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता हो गया है। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में थोड़ी मज़बूती भी आई है। इसीलिए ऐसा मानना है कि अगले एक महीने में देश में पेट्रोल 6-7 रुपये तक सस्ता हो सकता है। बता दें कि दिल्ली में पिछले 7 दिन के दौरान पेट्रोल के भाव 82.83 रुपये प्रति लीटर से गिरकर 81.25 रुपये प्रति लीटर पर आ गए है।

6-7 रुपये तक घट सकते हैं दाम


न्यूज18 हिंदी में छपी खबर के अनुसार सऊदी अरब की ओर से कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ने से दाम गिर रहे है। 3 अक्टूबर को कच्चा तेल अपने इस साल के ऊपरी स्तर 86.74 डॉलर प्रति बैरल पर था। वहीं, अब 13 फीसदी गिरकर कीमतें 76 डॉलर प्रति बैरल आ गई है। वही जानकारों का कहना है कि कच्चा तेल यहां से 70 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है। ऐसे में रुपया और सस्ता हो सकता है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये 72.50 रुपये तक आ सकता है, तो देश में पेट्रोल के दाम 6-7 रुपये तक कम होने का अनुमान है। हालांकि, सरकार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) से एक रुपये की छूट वापस लेने के लिए कह सकती है।

पेट्रोल-डीजल के रेट्स इन आधार पर होते हैं तय


- ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तीन आधार पर पेट्रोल और डीजल के रेट्स तय करती हैं।- पहला इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड (कच्चे तेल का भाव)।
- दूसरा देश में इंपोर्ट (आयात) करते वक्त भारतीय रुपए की डॉलर के मुकाबले कीमत।
- इसके अलावा तीसरा आधार इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com