'जनता कर्फ्यू' : आज के दिन क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें

By: Pinki Sun, 22 Mar 2020 10:18:52

'जनता कर्फ्यू' : आज के दिन क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 62.29 रुपये खर्च करने होंगे। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 62.29 रुपये खर्च करने होंगे। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का दाम 72.29 रुपये है। वहीं डीजल का भाव 64.62 रुपये प्रति लीटर पर है। मुम्बई में पेट्रोल का भाव 75.30 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 65.21 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल का भाव 65.71 रुपये प्रति लीटर पर है।

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronvirus) को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को देशवासियों को 'जनता कर्फ्यू' (Janata Curfew ) का पालन करने के लिए कहा है।

घर बैठे पता करे रेट

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com