आज फिर कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अब कितनी हो गई कीमत
By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Oct 2018 08:43:00
14 दिनों तक लगातार बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट हो रही है। दिल्ली में आज फिर पेट्रोल की कीमतों में 24 पैसे और डीजल के दामों में 10 पैसे की कटौती हुई है। अब राजधानी में पेट्रोल की कीमत 82.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 24 पैसे और 11 पैसे की कटौती हुई है। अब यहां पेट्रोल की कीमत 87.84 रुपये और डीजल की कीमत 79.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई थी। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे और डीजल की कीमतों में 11 पैसे की कटौती हुई थी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 4 अक्तूबर को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए थे, लेकिन उसके बाद से तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी थी। लेकिन अब तेल के दाम घटने शुरू हो गए हैं।
दरअसल, बुधवार को भारत ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से तेल एवं गैस के दाम जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से तय करने को कहा। भारत ने बुधवार को कहा कि तेल एवं गैस कीमतों में हालिया वृद्धि बाजार मूल सिद्धान्त से अलग हैं और इससे आयातक देशों को नुकसान हो रहा है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है। कच्चे तेल की कीमतों चार साल के उच्चस्तर पर जाने तथा रुपये में गिरावट के दोहरे प्रभाव से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं। सरकार ने हाल में ईंधन पर करों में जो कटौती की है वह कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से समाप्त हो गई है।
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 82.38 per litre (decrease by Rs 0.24) and Rs 75.48 per litre (decrease by Rs 0.10), respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 87.84 per litre (decrease by Rs 0.24) and Rs 79.13 per litre (decrease by Rs 0.11), respectively. pic.twitter.com/5kHM38ni0z
— ANI (@ANI) October 19, 2018