...अगर येही हाल रहा तो दिल्ली-एनसीआर में जल्द बंद हो सकती हैं सभी पेट्रोल-डीजल गाड़ियां

By: Pinki Tue, 13 Nov 2018 2:27:54

...अगर येही हाल रहा तो दिल्ली-एनसीआर में जल्द बंद हो सकती हैं सभी पेट्रोल-डीजल गाड़ियां

दिल्ली-एनसीआर ( Delhi NCR ) में अगर प्रदूषण ( Pollution ) के हालात नहीं सुधरे तो सभी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर बैन ( Ban on Petrol-Deisel Vehicle ) लग सकता है। प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनी अथॉरिटी ईपीसीए के चेयरमैन भूरे लाल ने एक पत्र जारी कर कहा कि सिर्फ सीएनजी वाहनों (CNG Vehicle ) को चलाया जाए, अब इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, इसलिए इतने सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनी अथॉरिटी ईपीसीए के चेयरमैन भूरे लाल के पत्र से साफ हो गया है कि दिल्‍ली की आबोहवा में सुधार नहीं हो रहा है। उन्‍होंने साफ कर दिया है कि दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ सीएनजी वाले वाहन ही चलाए जाएं। इसके लिए ईपीसीए की मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक भी होने वाली है।

ईपीसीए चेयरमैन ने कहा कि गाड़ियों पर संभावित रोक के लिए अभी तक दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों पर स्टीकर लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है, ऐसे में डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों की पहचान संभव नहीं है। इसी वजह से सभी गाड़ियों को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com