सीकर : आबादी वाले इलाके में पैंथर दिखने से दहशत, जयपुर से आई रेस्क्यू टीम ने किया टैंकुलाइज

By: Ankur Tue, 29 Dec 2020 12:44:40

सीकर : आबादी वाले इलाके में पैंथर दिखने से दहशत, जयपुर से आई रेस्क्यू टीम ने किया टैंकुलाइज

लक्ष्मणगढ़ में नेशनल हाइवे पर आबादी के बीच पैंथर के आ जाने से दहशत मच गई। पैंथर एक गोदाम में छिपा हुआ था। जब मजदूर उसमें से सामान निकालने गया तो उसने हमला कर दिया। मजदूर चीखा तो साथी मजदूर भी आए। कई लोगों को आते देख पैंथर घबरा गया और हाइवे के किनारे एक नाले में गिर गया।

जहां नाले में पैंथर गिरा, वह इलाका घनी आबादी क्षेत्र है। लोगों ने नाले के दोनों तरफ पत्थरों से रास्ता रोक दिया, जिससे पैंथर निकल नहीं पाए। कुछ ही घंटों में जयपुर से रेस्क्यू टीम भी मौकेे पर पहुंच गई। इससे पहले जिला वन अधिकारी समेत अनेक लोग मौके पर पहुंच चुके थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास करीब सौ किलोमीटर के इलाके में कोई जंगल नहीं है। फिर पैंथर आबादी इलाके में कहां से आया। आबादी में अधिकतर जगहों पर भोजन पानी के लिए जानवरों के आने की जानकारी मिलती है, लेकिन एक टाइल के गोदाम में वह छिपा हुआ था। जयपुर से आई वन विभाग की टीम ने पैंथर को बेहोश करने के लिए पहले टैंकुलाइज किया।

ये भी पढ़े :

# नागौर : लेनदेन के विवाद में दी लूट की झूठी सूचना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

# राजस्थान : जल्द होने वाले हैं सैकड़ों शिक्षकों के तबादले, विभाग ने शुरू की तैयारी

# जयपुर : डॉलर एक्सचेंज के बहाने थमा गया कागज के टुकड़े, ठगे एक लाख रुपए

# जयपुर : दो शातिरों ने फर्जी पुलिसकर्मी बन सेल्समेन के बैग से पार किए 3 लाख रुपए

# नागौर : पुलिस ने किया सोने की लूट मामले का खुलासा, स्कॉर्पियो का शौक पूरा करने के लिए बदमाशों ने की चोरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com