पाकिस्तान को आईएमएफ से 10 हजार करोड़ रु. का कर्ज मिला

By: Pinki Thu, 23 Apr 2020 6:26:26

पाकिस्तान को आईएमएफ से 10 हजार करोड़ रु. का कर्ज मिला

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 1.39 अरब डॉलर (करीब 10 हजार 590 करोड़ रु.) का कर्ज मिला है। यह कर्ज उसे विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। यह पिछले साल जुलाई में मिले 6 अरब डॉलर (45 हजार 711 करोड़ रु) के राहत पैकेज के अलावा है। उधर, पाकिस्तान की पीएम इमरान खान की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुछ दिनों पहले इमरान पाकिस्तान के मशहूर समाजसेवी और ईदी फाउंडेशन के चेयरमैन अब्दुल सत्तार ईदी के बेटे फैसल ईदी से मिले थे। फैसल बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

पाकिस्तान: डॉक्टरों की चिंता बढ़ी

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पाकिस्तान (Coronavirus in Pakistan) के डॉक्टरों ने अधिकारियों और मौलवियों से अनुरोध किया है कि वे रमज़ान के दौरान मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की अनुमति के फ़ैसले को वापस ले लें। पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के डॉ क़ैसर सज्जाद का कहना है 'दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे शासकों ने एक ग़लत फ़ैसला कर लिया है। हमारे मौलवियों ने एक बेहद ही गैर-ज़िम्मेदाराना रवैया दिखाया है।' उनका कहना है कि इससे कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का ख़तरा बढ़ सकता है जिसे बाद में क़ाबू करने में काफ़ी मुश्किल हो सकती है। पाकिस्तान में अभी तक संक्रमण के 10 हज़ार से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 212 है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com