पाकिस्तान : कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 2000 के पार

By: Pinki Wed, 01 Apr 2020 5:59:43

पाकिस्तान : कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 2000 के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में कुल 105 नये मामले सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमित लोगों (Infected People) की संख्या 2,039 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक सबसे अधिक मामले पंजाब (Punjab) से आए हैं जहां पर कुल 708 कोरोना वायरस संक्रमितों का पता चला है। वहीं सिंध में 676, खैबर पख्तूनख्वा में 253, बलूचिस्तान में 158, गिलगित बाल्तिस्तान में 184, इस्लामाबाद (Islamabad) में 54 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 12 लोगों की हालत नाजुक है। संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आंशिक बंदी सहित तमाम उपाय वायरस को फैलने से रोकने में अपर्याप्त साबित हो रहे हैं। पाकिस्तान के अधिकारी संक्रमण को फैलने से रोकने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं और लोगों से आपात स्थिति को छोड़ घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन कई शहरों में इसका बहुत कम असर देखने को मिल रहा है। लोग सड़कों पर घूम रहें हैं और अधिकारी उन्हें घरों में रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) प्राणघातक वायरस के संक्रमण से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय कोर समिति की बैठक करने वाले हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com