जयपुर : डॉलर एक्सचेंज के बहाने थमा गया कागज के टुकड़े, ठगे एक लाख रुपए

By: Ankur Tue, 29 Dec 2020 12:18:44

जयपुर : डॉलर एक्सचेंज के बहाने थमा गया कागज के टुकड़े, ठगे एक लाख रुपए

जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में विदेशी करेंसी एक्सचेंज करने का झांसा देकर कागज के टुकड़े थमाकर एक लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद ठगी के शिकार शंकर नगर ब्रह्मपुरी निवासी राहुल तुरपानी और उसके कर्मचारी बिहारी निवासी मुकेश भगत ने शास्त्री नगर थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज करवाया।

रिपोर्ट में राहुल ने बताया कि उसका आईसक्रीम का व्यवसाय है। उसके पास मुकेश भगत आइसक्रीम बेचने का काम करता है। दो-तीन दिन पहले एक व्यक्ति बाजार में आइसक्रीम बेच रहे मुकेश से आकर मिला। बातचीत में शातिर ठग ने मुकेश को डॉलर का नोट दिखाया। उसने मुकेश को नोट एक्सचेंज करने का झांसा दिया। ठग ने बताया कि उसके पास और भी नोट हैं। वह एक लाख रुपए लेकर विदेशी करेंसी एक्सचेंज कर सकता है।

विश्वास में आने पर ठग ने अपना मोबाइल नंबर भी मुकेश भगत को दे दिया। तब मुकेश ने यह बात अपने फर्म के मालिक राहुल तुरपानी को बताई। तब वे दोनों (राहुल-मुकेश) विदेशी करेंसी एक्सचेंज करने के लिए तैयार हो गए। 25 दिसंबर को राहुल अपने कर्मचारी के साथ एक लाख रुपए लेकर शास्त्री नगर कब्रिस्तान के सामने एक गली में पहुंचा। तब फोन से संपर्क करने पर ठग भी वहां आ गया।

दोनों ने ठग को एक लाख रुपए के नोटों की गड्‌डी दी। इसके एवज में ठग ने डॉलर करेंसी के नोट बताकर एक थैला उन्हें दे दिया। दुकान पहुंचकर राहुल व मुकेश ने थैला खोला तो उसमें कागज के टुकड़े की गड्डी रखी नजर आई। जो कि विदेशी करेंसी के आकार में काटकर रखी गई थी। ठगी का पता चलने पर दोनों ने मोबाइल नंबर पर ठग से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन मोबाइल नंबर बंद आया। तब उन्होंने थाने में सूचना दी। पुलिस ठग की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : दो शातिरों ने फर्जी पुलिसकर्मी बन सेल्समेन के बैग से पार किए 3 लाख रुपए

# नागौर : पुलिस ने किया सोने की लूट मामले का खुलासा, स्कॉर्पियो का शौक पूरा करने के लिए बदमाशों ने की चोरी

# जोधपुर: 11 वर्षीय रेप पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com