आ गया डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल का आखिरी दिन, कर सकते हैं 100 लोगों को क्षमादान

By: Ankur Tue, 19 Jan 2021 6:34:16

आ गया डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल का आखिरी दिन, कर सकते हैं 100 लोगों को क्षमादान

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाईडन शपथ लेने वाले हैं और डोनाल्ड ट्रंप अपना कार्यकाल समाप्त करने वाले है। ऐसे में खबर हैं कि डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के अंतिम दिन 100 लोगों को क्षमादान देने की तैयारी कर रहे हैं। सीएनएन ने इस मामले से परिचित तीन लोगों के हवाले से बताया कि जिन लोगों को क्षमा मिल सकती है, उनमें सफेद पोश अपराधी, मशहूर रैपर और अन्य लोग शामिल हैं। जानकारों का मानना है कि वह क्षमादान इसलिए दे रहे हैं, ताकि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद लोग उनकी मदद करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इस आशय की सूची को अंतिम रूप देने के लिए व्हाइट हाउस में रविवार को एक बैठक की गई। दो हफ्ते पहले कैपिटल हिल में हिंसा के बाद ट्रंप ने क्षमादान की सूची पर विराम लगा दिया था। लेकिन कैपिटल हिल पर दंगा भड़काने के लिए अपने समर्थकों को उकसाने का आरोप लगने के बाद ट्रंप ने उस सूची पर फिर से काम शुरू किया।

उल्लेखनीय है कि कैपिटल हिल पर हिंसा के बाद ट्रंप के कई सलाहकारों ने उन्हें क्षमादान के लिए प्रोत्साहित किया था, नहीं तो ऐसा लगता कि वह खुद इस कृत्य के लिए दोषी थे। उन्हें यह भी सलाह दी गई कि हिंसा करने वाले किसी दंगाई को क्षमादान न दिया जाए।

ये भी पढ़े :

# इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने बनाया गाजा पट्टी को निशाना, बोला हमला

# दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने दी जो बाइडन को सलाह, कहा कूटनीतिक विफलता से सबक

# कोरोना के कारण चीन में भारतीय दूतावास पर गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ सिमित

# अमेरिका : नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सीनेट की सदस्यता से दिया इस्तीफा

# चीन : ई-कॉमर्स क्षेत्र के कर्मचारी कर रहे आत्महत्या, कारण बना काम का तनाव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com