विधानसभा चुनाव परिणाम: चिदंबरम का बीजेपी पर हमला, कहा - न करे जनादेश हड़पने का प्रयास
By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 Dec 2018 09:21:19
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम (Assembly Election Results 2018) में कांग्रेस को मिली जीत का बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी उनका जनादेश हड़पने का प्रयास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी। ना तो भाजपा को और ना ही राज्यपालों को, किसी को भी तीनों राज्यों में जनादेश हड़पने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। भाजपा को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समूचे देश ने संविधान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मतदाताओं को मुबारकवाद दी है।
Will the BJP change its ways? Regrettably, there is no evidence of that so far, but we shall wait and watch.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 11, 2018
चिदंबरम ने कहा कि सबके लिए एक सीख है। कठिन मेहनत को कम करके मत आंकिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हार नहीं मानी। भाजपा के धन और सत्ता बल के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी और उन्हें जीत मिली। गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ में जहां बीजेपी महज 15 सीटें ही जीत पाई तो कांग्रेस ने यहां 67 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं राजस्थान में बीजेपी के नाम कुल 73 सीटें रहीं, जबकि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने यहां बहुमत का आंकड़ा छूते हुए कुल 101 सीटें जीतीं है। इसी तरह बीजेपी को मध्यप्रदेश में भी हार का मुंह देखना पड़ा। यहां पार्टी को 109 सीटों पर जीत मिली है। जबकि कांग्रेस को यहां 114 सीटों पर जीत मिली है।
Lesson for all: do not underestimate the hardworking, never-say-die Congress workers. They fought an unequal battle against BJP's money and state power and they triumphed.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 11, 2018