क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरना भूल गए है तो परेशान न हो, नहीं लगेगी पेनल्‍टी, जानिए नियम

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Oct 2018 07:23:46

क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरना भूल गए है तो परेशान न हो, नहीं लगेगी पेनल्‍टी, जानिए नियम

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल Credit Card Bill Payment समय पर भरना भूल गए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक आम तौर पर यह नहीं बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड बिल पर लेट पेमेंट चार्ज कब लगता है। आप तारीख निकल जाने के बाद भी क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कर सकते हैं और बैंक इस पर आपसे लेट पेमेंट चार्ज No Late Fees नहीं ले सकता है। रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस में इस बारे में स्‍पष्‍ट निर्देश दिया गया है। आज हम आपको इन सब चीजों की जानकारी दे रहे है।

- एक्सपर्ट्स बताते हैं कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार बैंक क्रेडिट कार्ड ड़यूज पर लेट पेमेंट तभी लगा सकते हैं जब ड्यूज का पेमेंट ड्यू डेट के बाद तीन दिन तक न किया गया हो। लेट पेमेंट के लिए ड्यू डेट की गणना आपके क्रेडिट कार्ड बिल के स्‍टेटमेंट में दी गई ड्यू डेट से ही की जाएगी।

- रिजर्व बैंक की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट तय तारीख तक नहीं किया तो बैंक आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट को देखते हुए क्रेडिट इन्‍फॉर्मेशन कंपनियों को रिपोर्ट कर सकती हैं। वहीं अगर आपने ड्यू डेट के अगले 3 दिन के अंदर बिल का पेमेंट कर दिया तो बैंक ऐसा नहीं कर पाएंगे।

credit card,credit card payment,rbi,credit card bill payment,no late fees ,क्रेडिट कार्ड

- अगर आप पूरा क्रेडिट कार्ड बिल में से मिनिमम ड्यू अमाउंट भी जमा नहीं कराते हैं तो बैंक इस पर लेट पेमेंट चार्ज कर सकते हैं। लेट पेमेंट हर बैंक में अलग अलग है और यह कार्ड और आउटस्‍टैंडिंग बैलेंस पर भी निर्भर करता है।

- क्रेडिट कार्ड बकाए पर बैंक फाइनेंस चार्ज वसूल करते हैं। कई बार यह सालाना 36 फीसदी से भी अधिक होता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान न करने से आपके क्रेडिट कार्ड स्‍कोर पर भी बुरा असर पड़ता है। इससे बाद में आपको किसी तरह का लोन मिलने में भी दिक्‍कत हो सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com