जेल में बंद निर्भया के दोषियों ने कमाए थे 1.37 लाख रुपये, जाने अब क्या होगा इन पैसों का

By: Pinki Fri, 20 Mar 2020 09:28:30

जेल में बंद निर्भया के दोषियों ने कमाए थे 1.37 लाख रुपये, जाने अब क्या होगा इन पैसों का

निर्भया को सात साल बाद आखिरकार आज न्याय मिल गया। निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषी मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को आज शुक्रवार सुबह 5:30 बजे फांसी पर लटका दिया गया है। निर्भया के 4 गुनहगारों को फांसी के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हुई भीड़ ने दोषियों को फांसी दिए जाने पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया और 'निर्भया जिंदाबाद' के नारे लगाए। इंसाफ करने के लिए कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए लोगों ने कहा कि यह न्याय की सुबह है। फांसी के तख्ते पर लटकने से पहले चारों दोषी कई साल तक जेल में बंद रहे। इस दौरान दोषियों ने जेल में काम कर करके 1 लाख 37 हजार कमाए थे। अब सवाल उठता है कि यह पैसे किसे मिलेंगे।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि निर्भया के दोषियों ने जेल में काम करके 1 लाख 37000 कमाए थे। इसमें मुकेश ने कोई काम नहीं किया था, जबकि अक्षय ने 69000 रुपये, पवन ने 29000 रुपये और विनय ने 39000 रुपये कमाए थे। इन पैसों को उनके परिवार वालों को दिया जाएगा। इसके साथ ही चारों दोषियों के कपड़ों और सामान को भी परिवारवालों को सौंपा जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com