बिल गेट्स : आने वाले कुछ महीनों में और बढ़ेगा कोरोना वायरस का प्रकोप

By: Ankur Mon, 14 Dec 2020 5:11:22

बिल गेट्स : आने वाले कुछ महीनों में और बढ़ेगा कोरोना वायरस का प्रकोप

पूरी दुनिया कोरोना की मार झेल रही हैं और इससे बचने के लिए वैक्सीन विकसित करने में लगी हुई हैं। ‘माइक्रोसॉफ्ट’ के सह-संस्थापक बिल गेट्स का फाउंडेशन टीका बनाने के लिए किए जा रहे कई अनुसंधानों की वित्तीय मदद कर रहा है। बिल गेट्स ने आगाह किया है कि आने वाले चार से छह महीनों में कोरोना वायरस का प्रकोप बेहद अधिक हो सकता है।

अमेरिका में हाल ही में वायरस के नए मामलों, इससे होने वाली मौत और अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। विश्व को 2015 में ऐसी महामारी को लेकर आगाह करने वाले गेट्स ने रविवार को कहा, 'मुझे लगता है कि अमेरिका इससे बेहतर तरीके से निपट सकता था।' गेट्स

‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के सह-अध्यक्ष ने 'सीएनएन' से कहा, 'बेहद दुख की बात है कि, आने वाले चार से छह महीनों में वैश्विक महामारी का प्रकोप बेहद अधिक हो सकता है। आईएचएमई (स्वास्थ्य मैट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान) के अनुमान के अनुसार और 2,00,000 से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। अगर हम मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करते हैं तो, मौत के ये मामले कम हो सकते हैं।'

अमेरिका में अभी तक कोविड-19 से 2,90,000 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, '2015 में जब मैंने इसका अनुमान लगाया था, मैंने मृतकों की संख्या इससे अधिक बताई थी। इसलिए, वायरस इससे अधिक घातक हो सकता था। हमें सबसे खराब स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन अमेरिका और पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर पड़े इसके असर ने मुझे काफी चौंकाया, जो उससे कई अधिक है, जिसका मैंने पांच साल पहले अनुमान लगाया था।'

ये भी पढ़े :

# किसान आंदोलन: रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, कई ट्रेनों का रूट बदला, देखें लिस्ट

# जयपुर : कस्टम अधिकारियों को दुबई से आए यात्री पर हुआ शक, सूटकेस की चेन में छिपा मिला सोना

# जयपुर : लॉटरी के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला, विभिन्न राज्यों के डीजीपी को भेजी गई सूचना

# जयपुर : नशे के खिलाफ पुलिस की कारवाई, तस्करों से पकड़ी गांजे की बड़ी खेप

# कोटा : वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड हुआ एएसआई, नाइट कर्फ्यू के दौरान महिला पर बरसाए थे डंडे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com