सिद्धू पाजी के इस जोक पर हो गया बवाल, पढ़िए !!!
By: Abhishek Sharma Tue, 11 Apr 2017 11:37:00
‘द कपिल शर्मा’ शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू पर नई नई मुसीबते आती रहती है। पहले बीजेपी से किनारा और फिर कैप्टिन अमरिंदर सिंह से मनमुटाव। शो पर अपने शेरो शायरी से आने वाले मेहमानों की तारीफ करने वाले सिद्धू पर मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो के दौरान एक जोक को लेकर पंजाब और हरियाणा के हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में शनिवार को प्रसारित शो का हवाला देते हुए कहा गया है की जब ये शो प्रसारित हो रहा था तो उसके फॅमिली मेंबर्स भी सामने थे जिसके कारण उसे काफी शर्मिन्दगी महसूस हूई।
गौरतलब है की शनिवार वाले शो में परीनिती चोपड़ा और आयुष्मान खुराना मेहमान बन कर आये थे।
याचिकाकर्ता ने हालांकि इस बात का उल्लेख नहीं किआ है की किस जोक के अंदर अश्लीलता वाली बात की गई थी। लेकिन हमने अंदाजा लगाया की सिद्धू ने क्या जोक कहा था जिस पर ये याचिका लगाईं गई है।
पढ़िए क्या था वो जोक :
“Hamare idhar ek bahut mote insaan they, thode buzurg bhi they.. wo bathroom karke bahar aaye.. Maine kaha paaji tuhada post office khula hai.. Wo kehta, kaaka jin tizoriyo ke khazaane lut jaate hain, un par taale nahi lagaate…”