नागपंचमी 2020 / यह कहानी नहीं, हकीकत है, ट्रक से कुचलकर मर गया था नाग तो नागिन ने भी उसी जगह दी जान

By: Pinki Sat, 25 July 2020 3:01:18

नागपंचमी 2020 / यह कहानी नहीं, हकीकत है, ट्रक से कुचलकर मर गया था नाग तो नागिन ने भी उसी जगह दी जान

आज नागदेवता की पूजा करने का विशेष दिन अर्थात नागपंचमी हैं जो कि हर साल सावन शुक्ल पंचमी को आती हैं। आज के दिन नागदेवता की पूजा की जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको साल 2015 में ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में हुई एक घटना के बारे में बताने जा रहे है। यहां ट्रांसपोर्ट नगर में गेट नंबर एक के पास नाग-नागिन रोड पार कर रहे थे। इसी बीच अचानक ट्रक के नीचे आ जाने से नाग की मौत हो गई। नाग की मौत के बाद नागिन वहीं रोड पर बैठ गई। कई लोगों ने नागिन को हटाने का प्रयास किया पर नागिन टस से मस नहीं हुई।

घटना से आगरा-मुंबई राजमार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने मशक्कत के बाद सांप पकड़ने वालों की मदद से नागिन को वहां से हटाया। बाद में नागिन को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। लेकिन, दूसरे दिन नागिन ने भी नाग के मरने की जगह पर आकर दम तोड़ दिया। यह कहानी नहीं, एक हकीकत है। नाग-नागिन के इस प्रेमी जोड़े का मंदिर भी बनाया गया है। जहां हिंदू मुस्लिम एक साथ पूजा करते हैं।

जैसे ही शहर में हुई इस घटना के बारे में लोगों को पता चला तो हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। ऐसे में नाग-नागिन का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। लोग भस्म को गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए ले गए। उसके बाद वहां से श्रद्धालुओं ने सती नागिन का मंदिर बनवाया। जहां रोज़ाना हिंदू मुस्लिम एक साथ पूजा करते हैं। वहीं, हर साल नागपंचमी के दिन उनकी बड़ी धूम-धाम से मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते सिर्फ पूजा करने की इजाजत प्रशासन द्वारा दी गई है।

ये भी पढ़े :

# बिहार / कोरोना संदिग्ध समझ डॉक्टर ने इलाज से किया मना, युवक की हुई मौत, परिजनों ने शव को नदी में फेंका

# शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, दिग्विजय का तंज, कहा - आपने सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल नहीं रखा

# वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल की गई जयपुर के धर्मेंद्र भल्ला की कोरोना रिंग, कीमत आंकी गई 4.85 करोड़

# श्रमिक ट्रेन के मुनाफे पर राहुल गांधी का वार - आपदा के समय में भी गरीबों से मुनाफा कमा रही मोदी सरकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com