बाबा की मयानगरी में होते थे ये काले कारनामे, डेरे की सर्च में हुए चौकाने वाले खुलासे...

By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Sept 2017 2:29:55

बाबा की मयानगरी में होते थे ये काले कारनामे, डेरे की सर्च में हुए चौकाने वाले खुलासे...

डेरा सच्चा सौदा में दूसरे दिन सर्च में कई सनसनीखेज राज से पर्दा उठा है। गुफा से गर्ल्सर हॉस्टल जाने का गुप्तज रास्ता मिला है। इसके साथ ही विस्फोहटक व पटाखा फैक्ट री भी पकड़ी गई है। और इनके अलावा गुफा के अंदर एके 47 राइफल की मैगजीन का बाक्सन भी मिला है।

यहां डेरा सच्चा सौदा में दूसरे दिन का सर्च ऑपरेशन में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। गुरमीत राम रहीम की गुफा की तीसरी मंजिल पर 50 फीट क्षेत्र में खुदाई चल रही है। यहां नई मिट्टी डाले जाने के निशान के बाद खुदाई की जा रही है। गुफा से गर्ल्सै हॉस्टल और साध्वी निवास की ओर जाने वाला गुप्त रास्ताे मिला है। इसे बहुत गुप्त तरीके छिपा दिया गया था। डेरा में अवैध रूप से चल रही विस्फोलटक फैक्टेरी पकड़ी गई है। इसे सील कर दिया गया है। यहां भारी मात्रा में विस्फोकटक और पटाखा बरामद किए गए हैं। गुफा के अंदर एके 47 राइफल की मैगजीन का बाक्सा मिला है।

baba ram rahim,gurmeet ram rahim,hindi news ,डेरा हिंसा,गुरमीत राम रहीम,हिंदी न्यूज़,गुरमीत राम रहीम सिंह

पहले दिन के ऑपरेशन के दौरान कई खुलासे हुए थे और डेरे में सुरंग होने का अंदेशा भी है। आज इन सुरंगों का पता लगाने पर विशेष जोर होगा। शक है कि इन सुरंगों से होकर डेरा से आपत्तिजनक सामान बाहर भेजा जा चुका है। इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम की गुफा के और राज सामने आएंगे।

डेरा परिसर में संदिग्ध हालत में पांच लड़के मिले। इनमें से दो नाबालिग बच्चों को बाल संरक्षण टीम को सौंप दिया गया व अन्यस तीन को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है। इसके अलावा डेरे में कंट्रोल रूम और तीन कमरों को सील किया। इसके अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। बाद में बताया गया कि ये बड़े पटाखे हैं। ये पटाखे 80 बड़े कागज के डिब्बों में रखे हुए थे।

baba ram rahim,gurmeet ram rahim,hindi news ,डेरा हिंसा,गुरमीत राम रहीम,हिंदी न्यूज़,गुरमीत राम रहीम सिंह

अभी खुदाई और सर्च चल रही है जिसमे बाबा के कई खुलासे होने बाकी है पता नही बाबा ने कौन कौन से राज अपनी मायानगरी में छिपा रखे है जिनका पता चलना अभी बाकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com