जर्मनी में कोरोना मचा रहा हाहाकार, पहली बार 1000 से अधिक मौतों के ऊपर पहुंचा आंकड़ा

By: Ankur Wed, 30 Dec 2020 6:14:39

जर्मनी में कोरोना मचा रहा हाहाकार, पहली बार 1000 से अधिक मौतों के ऊपर पहुंचा आंकड़ा

विश्वव्यापी महामारी कोरोना का सभी देश सामना कर रहे हैं। लेकिन जर्मनी के हालात कुछ बिगड़ते नजर आ रहे हैं जहां पिछले 24 घंटों में मौत का आंकड़ा 1000 से ऊपर निकल चुका हैं। यह आंकड़ा महामारी शुरू होने के बाद पहली बार सबसे अधिक हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ए रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 1129 मौतें हुई हैं।

इससे एक सप्ताह पहले एक दिन में 962 मौतें हुई थीं, लेकिन बुधवार को इसने एक हजार का आंकड़ा पार कर लिया। इन मौतों के साथ जर्मनी में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 32107 तक पहुंच गई। जर्मनी में महामारी की पहली लहर में अपेक्षाकृत कम मृत्यु दर थी, लेकिन दूसरी लहर में हाल के हफ्तों में प्रतिदिन सैकड़ों मौतें हो रही हैं। प्रमुख यूरोपीय देशों में इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और स्पेन में अभी भी मरने वालों की संख्या अधिक है।

10 जनवरी तक प्रतिबंध लागू

जर्मनी में 16 दिसंबर को स्कूलों और अधिकतर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रतिबंध लगाए गए, जो 10 जनवरी तक लागू रहेंगे। इन प्रतिबंधों को और आगे बढ़ाया जा सकता है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और राज्यों के राज्यपाल अगले सप्ताह स्थिति की समीक्षा करेंगे।

रोग नियंत्रण केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,459 नए मामले सामने आए। जर्मनी में अब तक कुल मिलाकर लगभग 16।9 लाख मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, भारत में भी अप्रूवल की उम्मीद

# देश में नए कोरोना के मरीज बढ़े, ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक 7 जनवरी तक बढ़ाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com