दिल्ली में 20 फीट ऊंचा पहला स्मॉग टावर लगा, 750 मीटर के दायरे में हवा को करेगा शुद्ध

By: Pinki Fri, 03 Jan 2020 5:34:18

दिल्ली में 20 फीट ऊंचा पहला स्मॉग टावर लगा, 750 मीटर के दायरे में हवा को करेगा शुद्ध

दिल्ली में पहला स्मॉग टावर लाजपत नगर में लगाया गया है। फ्रेंच मेड शुद्ध नाम के एयर प्यूरीफायर को ट्रेडर्स एसोसिएशन लाजपत नगर और गौतम गंभीर फाउंडेशन ने लगाया है। इसकी ऊंचाई 20 फीट है और यह 750 मीटर के दायरे में हवा को शुद्ध करेगा। दावा किया जा रहा है कि यह टावर 500-750 मीटर एरिया में रोजाना 250000 से 600000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा। इसे चलाने में हर महीने 30000 रुपए का खर्च आएगा, जिसे मार्केट एसोसिएशन वहन करेगा। दिल्ली में ऐसे पचास से भी अधिक टावर की जरूरत है। एसोएिशन के महासचिव अश्विनी मारवाह ने बताया कि टावर 2 घंटे के अंदर ही हवा साफ करके एक्यूआई 50 से ऊपर नहीं जाने देगा।

बारिश नहीं होने और हवा की मंद रफ्तार के कारण गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी सीवियर की कैटेगिरी में बनी रही। देश के 99 शहरों में से 7 जगह एयर क्वाालिटी सीवियर कैटेगिरी में रही। इनमें दिल्ली-एनसीआर के तीन शहर रहे। गुड़गांव दूसरे नंबर पर रहा। देश में सीवियर कैटेगिरी वाले शहरों में सबसे ज्यादा खराब स्थिति बिहार के मुजफ्फरपुर की रही। यहां एक्यूआई 450 दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर गुड़गांव में एक्यूआई 429 रहा। इसके अलावा नोएडा में 410, मुरादाबाद में 401, कानपर में 418, फरीदाबाद में 418 और दिल्ली में 417 एक्यूआई रहा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com