'2019 में नरेंद्र मोदी फिर से पीएम चुनकर आ सकते है'

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Nov 2018 12:35:07

'2019 में नरेंद्र मोदी फिर से पीएम चुनकर आ सकते है'

अगले साल के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) फिर से पीएम चुनकर आ सकते है। ऐसा हॉन्गकॉन्ग की वित्तीय सेवा कंपनी सीएलएसए के एमडी एवं इक्विटी स्ट्रैटिजिस्ट क्रिस्टोफर वुड ने CNBC टीवी 18 नेटवर्क से बातचीत के दौरान कही। उनका कहा है कि अगले साल भारत की ओवरवेट रेंटिग बढ़ाई जा सकती है। क्रिस वुड अपने साप्ताहिक न्यूजलेटर ‘ग्रीड एंड फियर’ के लिए भी जाने जाते हैं। दरहसल, सीएलएसए की 21वीं इंडिया इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मोदी सरकार को 10 में से आठ नंबर दिए है। उन्होंने इस रेटिंग के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि सरकार बैंक संबंधी समस्याओं को पहले नहीं भांप पाई, लिहाजा मैं उसे आठ नंबर दूंगा।

मोदी ने किए कई बड़े सुधार


उन्होंने कहा नोटबंदी बेहद साहसिक कदम था, बेहद बहादुरी भरा। बैंकरप्ट्सी कोड भी बड़ी बात है, यह बहुत बड़ा सुधार है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी भी कर दी, हालांकि उन्होंने माना कि पार्टी को थोड़ा कम बहुमत हासिल होगा।

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंता


उन्होंने कहा कि आईएलएंडएफएस संकट बड़ी समस्या है। कुछ बैंकों की दिक्कतों ने साबित किया कि वह घरेलू शेयर बाजार के लिए दोगुनी समस्या से कम नहीं है। इसके अलावा भारतीय अर्थव्यवस्था डॉलर का मज़बूता होना है। हालांकि, कच्चे तेल के गिरने से रुपये में मज़बूती लौटी है।

clsa christopher wood,narendra modi,pm modi,modi government,india ,क्रिस वुड्स, कौन है क्रिस वुड्स, सीएलएसए, 2019 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री, 2019 में किसकी सरकार बनेगी, मोदी 2019, मोदी 2019 में जीतेगा कि नहीं

ट्रेड वॉर

मुझे पूरी उम्मीद है इस साल के अंत तक चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर खत्म हो जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो ये दोनों देशों के लिए बेहद खराब होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com