Microsoft के सह संस्थापक Paul Allen का 65 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित
By: Priyanka Maheshwari Tue, 16 Oct 2018 08:41:47
Microsoft के सह संस्थापक पॉल एलन (Paul Allen) की 65 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। वह कैंसर से पीड़ित थे। वॉल्कन इंक ने एलन के परिवार की ओर से यह जानकारी दी। वॉल्कन इंक के मुताबिक एलन का निधन सोमवार दोपहर हुआ। एलन की बहन जूडी ने एक बयान में कहा, ''मेरे भाई हर स्तर पर एक असाधारण शख़्स थे। ज्यादातर लोग उन्हें एक टेक्नोलॉजिस्ट और परोपकारी के रूप में जानते हैं, लेकिन हमारे लिये वे एक बेहतरीन भाई, चाचा और दोस्च थे। पॉल के परिवार और दोस्तों को उनका सानिध्य मिला। दुख की इस घड़ी में हम सभी उनके आभारी हैं''।
वॉल्कन इंक के सीईओ बिल हिफ ने कहा कि हम लोगों में से जिसने भी एलन के साथ काम किया है, उन्हें गहरा धक्का लगा है। हिफ ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन समस्याओं में से कुछ को सुलझाने का जुनून हासिल किया। ' इस महीने की शुरुआत में, एलन ने जानकारी दी कि उन्होंने नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा का इलाज शुरू कराया था। इसी तरह का कैंसर एलन को नौ साल पहले भी हुआ था। उस वक्त एलन की तबीयत ठीक हो गई थी।
एलन के निधन पर माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा सीईओ सत्या नडेला ने कहा, एलन ने माइक्रोसॉफ्ट और प्रौद्योगिकी उद्योग में जरुरी योगदान दिया है। नडेला ने यह भी कहा कि उन्होंने एलन से बहुत कुछ सीखा और वह सदैव प्रेरित करते रहेंगे। नाडेला ने एक बयान में कहा, 'माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक के रूप में, अपने स्वयं के शांत और सतत रूप से, उन्होंने जादुई उत्पाद, अनुभव और संस्थान बनाए, और ऐसा करने के दौरान उन्होंने दुनिया को बदल दिया।' माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर ने एलन को 'अद्भुत, उज्ज्वल और प्रेरणादायक व्यक्ति' बताया।