हिंदी दिवस 2018 : हिंदी दिवस को विशेष बनाए इन संदेशों की मदद से, आइये जानें

By: Ankur Sat, 15 Sept 2018 07:40:39

हिंदी दिवस 2018 : हिंदी दिवस को विशेष बनाए इन संदेशों की मदद से, आइये जानें

हिंदी दिवस पूरे देशभर में 14 सितंबर को मनाया जाता हैं। आजादी मिलने के बाद 14 सितबंर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और इसी उपलक्ष्य में हिंदी दिवस मनाया जाता हैं। इस साल भी हिंदी दिवस को मनाने की तैयारियां हो रही हैं। यह दिवस हमारे देश की संस्कृति को दिखाते हुए एकता और अखंडता को दर्शाता हैं और बताता है कि हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है। आज हम आपको हिंदी दिवस के इस ख़ास मौके पर इससे जुड़े कुछ संदेश बताने जा रहे हैं।

* हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।

* हिंदी आर्शीवाद सी है अंग्रेजी एक आफत है हिंदी मात्र भाषा नहीं हिंदी हमारी विरासत है।

* विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है इनमें हमकों सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है।

hindi diwas,greetings for hindi diwas,messages for hindi diwas ,हिंदी दिवस, मातृभाषा हिंदी, हिंदी दिवस संदेश, हिंदी दिवस शुभकामना

* जब भी होता ये दिल भावुक और ये जुबान लड़खड़ती है ऐसे समय में बस अपनी मातृ भाषा ही काम आती है भारत के हर घर को आपस में जो साथ मिलाए संपर्क सूत्र का काम करे जो वो भाषा हिंदी कहलाए।

* हिंदी देश की भाषा है, हर भारतवासी की अभिलाषा है।

* देश को एकता में बांधती है हिंदी, अनगिनत लोगो को साधती है हिंदी।

* हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगो में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।

* भारत का आधार है हिंदी, सबके सपनो को करती है साकार ये हिंदी।

* देखो 14 सितंबर का दिन आया है, हिंदी दिवस का दिन लाया है।

* आ गया हिंदी दिवस का यह अवसर, जिस पर झूमेंगे-गायेंगे हम सब मिलकर।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com