हनुमानगढ़ : होमगार्ड वर्दी पहने युवक ने लिफ्ट के बहाने रूकवाई गाड़ी, चाकू की नोक पर की लूट

By: Ankur Wed, 30 Dec 2020 6:03:21

हनुमानगढ़ : होमगार्ड वर्दी पहने युवक ने लिफ्ट के बहाने रूकवाई गाड़ी, चाकू की नोक पर की लूट

हर कोई इंसानियत दिखाते हुए दूसरों की मदद करता ही हैं। लेकिन यह इंसानियत एक युवक को तब भारी पड़ गई जब उससे चाकू की नोक पर लूट की गई। घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र की हैं जिसमें चाकू की नोक पर एक लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। बदमाश ने लिफ्ट लेने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। जिसने होमगार्ड जवान की वर्दी पहनी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही घायल गाड़ी चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी अनुसार, घटना हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में लखुवाली और रावतसर के बीच की है। जहां रात करीब डेढ़ बजे घनश्याम सोनी अपनी एर्टिगा गाड़ी में जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी। जिसने होमगार्ड जवान की वर्दी पहनी हुई थी। इस दौरान बदमाश ने कार चालक की गर्दन पर चाकू लगा दिया। जिसके बाद करीब 1 लाख रुपए और गाड़ी लूटकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्टिव होते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। जिसके बाद एर्टिगा कार रावतसर से पल्लू रोड पर लावारिस हालत में बरामद की गई। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। जिसके लिए आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी भी की गई है। इसके साथ पुलिस मामले में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लगी है।

ये भी पढ़े :

# सवाईमाधोपुर : अजहरूद्दीन की कार के साथ हुआ बड़ा हादसा, एयरबैग खुलने से बची जान

# जयपुर : चलती कार में से निकलने लगी आग की लपटें, राहगीरों ने इस तरह बचाई ड्राईवर की जान

# जयपुर : चार साल तक युवती से बनाए शारीरिक संबंध, शादी का दबाव डाला तो किया इंकार

# हनुमानगढ़ : पुलिस की पकड़ में आए दो बाइक चोर, दिनदहाड़े देते वारदात को अंजाम

# जयपुर : पतंगबाजी पर लगी 5 घंटे की रोक, मिश्रित धातुओं से बने मांझे पर पाबंदी'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com