2 अक्टूबर विशेष: 'गलती की है तो माफ़ी माँगो' की सीख देता है महात्मा गांधी का यह प्रसंग, आइये जानें

By: Ankur Mon, 01 Oct 2018 11:48:26

2 अक्टूबर विशेष: 'गलती की है तो माफ़ी माँगो' की सीख देता है महात्मा गांधी का यह प्रसंग, आइये जानें

पूरे देश में 2 अक्टूबर का दिन महात्मा गांधी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता हैं। आजदी के लिए लड़ने की प्रेरणा देने वाले गांधीजी का जीवन भी हमें कई प्रेरणा देता हैं, जो हमारे जीवन में बड़े काम की होती हैं। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ा एक प्रसंग बताने जा रहे हैं जो 'गलती की है तो माफ़ी माँगो' की सीख देता हैं। तो आइये जानते हैं गांधीजी के जीवन का यह प्रसंग।

गाँधी जी एक बार अपनी यात्रा पर निकले थे। तब उनके साथ उनके एक अनुयायी आनंद स्वामी भी थे। यात्रा के दौरान आनंद स्वामी की किसी बात को लेकर एक व्यक्ति से बहस हो गई और जब यह बहस बढ़ी तो आनंद स्वामी ने गुस्से में उस व्यक्ति को एक थप्पड़ मार दिया।

जब गाँधी को इस बात का पता चला तो उन्हें आनंद जी की यह बात बहुत बुरी लगी। उन्हें आनंद जी का एक आम आदमी को थप्पड़ मारना अच्छा नहीं लगा। इसलिए उन्होंने आनंद जी को बोला की वह इस आम आदमी से माफ़ी मांगे। गाँधी जी ने उनको बताया की अगर यह आम आदमी आपकी बराबरी का होता तो क्या आप तब भी इन्हें थप्पड़ मार देते।

mahatma gandhi,say sorry if you are wrong,gandhi jayanti ,गांधी जयंती,महात्मा गांधी, स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रपिता, गांधीजी के विचार, प्रेरक प्रसंग

गाँधी जी की बात सुनकर आनंद स्वामी को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने उस आम आदमी से इस बात को लेकर माफ़ी मांगी।

इस प्रसंग से सीख मिलती है कि हमें कभी भी अपने ऊपर घमंड नहीं करना चाहिए। आनंद जी को गाँधी जी का अनुयायी होने का घमंड था। लेकिन अगर वही कोई उनके टक्कर का आदमी होता तो वे उसके साथ ऐसा करने से पहले कई बार सोचते। इसलिए हमें कभी भी किसी गरीब या लाचार आदमी से लड़ना नहीं चाहिए। अगर कभी ऐसी गलती हो भी जाए तो विनम्रता से उस व्यक्ति से माफ़ी मांग ले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com