महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन से सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, शाह ने की तारीफ

By: Pinki Sat, 27 July 2019 4:51:30

महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन से सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, शाह ने की तारीफ

मायानगरी मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही और आम ज़िंदगी पर भारी असर पड़ा है। लगातार हो रही बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और पानी घरों तथा दुकानों में पानी घुस गया है। पिछले 11 घंटों से बदलापुर-वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर पानी भरने की वजह से अटक गई है। ट्रेन में लगभग 700 यात्री मौजूद थे जिन्हें अब एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एनडीआरएफ, नौसेना, भारतीय वायुसेना, रेलवे और राज्य प्रशासन की टीमों ने मुंबई के पास महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बचाया है। हम पूरे ऑपरेशन पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। उनके अनुकरणीय प्रयास के लिए बचाव टीमें प्रशंसा के योग्य हैं।'

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिटी पुलिस की टीमों के साथ एनडीआएफ, स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट, रेलवे टीम और फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा यात्रियों को रेस्कयू किया गया। निकाले गए यात्रियों के लिए 17 बस वहां मौजूद रही जिससे उन्हें वहां से निकाल कर ले जाया गया। यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालने के बाद इन्ही बसों के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया और राहत सामग्री दी गई है।

विशेष ट्रेन से सभीयात्रियों को ले जाया जाएगा

फिलहाल इन यात्रियों को बदलापुर स्‍टेशन पहुंचाया जा रहा है। महालक्ष्मी एक्सप्रेस के बचाव अभियान पर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि 19 कोच वाली एक विशेष ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ कल्याण से कोल्हापुर तक जाएगी। सभी यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।

जब रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था तब मौके पर प्रशासन की तरफ से 37 डॉक्टर्स मौजूद रहे जिन्होंने रेस्क्यू के बाद यात्रियों का चेकअप किया। वहीं फंसे यात्रियों को बचाने के लिए नेवी को भी मिशन रेस्क्यू में लगाया था ताकि यात्रियों एयरलिफ्ट किया जा सके। आरपीएफ और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रही थी।

पेट्रोल पंप पर 100 लोग अभी भी फंसे

जहां महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया तो वहीं ठाणे जिले के मुरबॉड इलाके में कल्याण - मुरबॉड रोड पर गजानन पेट्रोल पंप पर 100 लोग पानी मे अभी फंसे हुए हैं। सभी पेट्रोल पंप की छत पर बैठे हैं। थोड़ी देर में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन होगा।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो आज मुंबई में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई से सटे इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है। इसके मद्देनज़र बीएमसी ने वॉर्ड अफसरों के साथ बैठक की है। साथ ही लोगों को समंदर, जलजमाव वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है और घरों में रहने की हिदायत दी गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com