इंदौर: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने चूहों को ठहराया जिम्मेदार

By: Pinki Wed, 30 Dec 2020 09:41:11

इंदौर: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने चूहों को ठहराया जिम्मेदार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर के सिमरोल थाना इलाके के तलाई नाका में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने महिला की मौत का जो तर्क दिया है वो काफी हैरान करने वाला है। महिला का नाम सावित्री बाई। सोमवार को सावित्री बाई के पति ने उन्हें गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतका के पति लीलाधर किसी काम से सिमरोल गए हुए थे, तभी उनके घर से फोनकॉल आया की सावित्री बाई की हालत खराब हो गई है। वह आनन-फानन में जब घर पहुंचे तो उन्हें सावित्रीबाई बिस्तर पर लेटी मिली। पास में ही कीटनाशक की बोतल पड़ी हुई थी।

लीलाधर का कहना है कि फसल पर छिड़काव करने के लिए वह कीटनाशक की बोतल खुद लेकर आए थे और कमरे की अलमारी में ऊपर की तरफ रखी हुई थी। उनके घर मे चूहे काफी हैं। इसी वजह से दवाई ऊपर रखी थी। आशंका जताई जा रही है कि ऊपर से चूहो ने ही बोतल गिराई होगी, क्योंकि महिला हमेशा उसी जगह पर सोती थी और आम दिन की तरह कल भी सोई होगी। चूहों ने कीटनाशक की बोतल ऊपर से गिरा दी होगी और कीटनाशक उसके मुंह में चला गया होगा और और धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ गई।

प्रधानारक्षक जग्गनाथ के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है। हालांकि पुलिस को फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके आधार पर ही तकीनीकी तौर पर जांच के भी तथ्य सामने आएंगे। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच की जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com