शिवराज सिंह बोले- 'नेता प्रतिपक्ष तो पार्टी तय करेगी, लेकिन हम नेता तो है ही भाई...'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 Dec 2018 4:45:07

शिवराज सिंह बोले- 'नेता प्रतिपक्ष तो पार्टी तय करेगी, लेकिन हम नेता तो है ही भाई...'

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने बीजेपी से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ छीन लिया है। वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुमत से महज दो कदम दूर रही कांग्रेस को सपा-बसपा ने समर्थन दे दिया है। कांग्रेस ने यहां 114 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी के पास 108 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 116 है। ऐसे में बसपा और सपा का समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस का आंकड़ा 117 पहुंच गया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलमनाथ को राज्य की कमान सौंपी जा सकती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिग्विजय सिंह का कमलनाथ के समर्थन में आना इसकी बड़ी वजह बनी। फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बातचीत हो रही है। पार्टी आलाकमान की कोशिश है कि सिंधिया खुद कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव रखें और दिग्विजय सिंह जैसे दूसरे बड़े नेता उस पर समर्थन दें। वही मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे के बाद प्रेस से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे 13 साल राज्य की सेवा करने का मौका मिला। मैंने मुख्यमंत्री बनकर नहीं परिवार का सदस्य बनकर सरकार चलाने की कोशिश की। जितनी क्षमता मुझमें थी मैंने अपनी टीम के साथ जनता के कल्याण की कोशिश की। जिस वक्त हमने सत्ता संभाली थी प्रदेश बदहाली की स्थिति में था। सड़क, बिजली पानी जैसे मुददे अहम थे। मुझे गर्व है ये कहते हुए कि आज आप चाहे बिजली, पानी, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, सिंचाई सभी में भरसक कोशिश की कि प्रदेश को विकास की गति में लाया जाए।

शिवराज ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी ने पूरी मेहनत से काम किया। जनता हमेशा अपनी पसंद चुनती है।हमें विश्वास है कि कांग्रेस वचनपत्र के वादे पूरा करेगी। नई सरकार से शिवराज ने अपील भी की। उन्होंने कहा कि विकास की योजनाओं को जारी रखें।

शिवराज सिंह ने कहा, 'किसी का दिल दुखे ऐसा काम मैं कभी नहीं करता हूं। अगर मेरे कार्यकाल के दौरान साढे सात करोड़ मध्य प्रदेश वासियों का यदि दिल दुखा हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं। हम हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आभारी हैं। ये बात सत्य है कि 2009 में हमने 38 प्रतिशत वोट हासिल किए थे सीटें मिली थी 140 से ज्यादा लेकिन इस बार वोट प्रतिशत ज्यादा है लेकिन सीटे कम हैं।'

शिवराज ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और पार्टी जीत हासिल करेगी। शिवराज ने कहा कि पार्टी की हार की जिम्मेदारी मेरी है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब हम लोगों ने सरकार संभाली थी तब प्रदेश बहुत बदहाल था। आज स्थितियां बहुत बेहतर हो चुकी हैं। शहरी विकास , ग्रामीण विकास , बिजली, सड़क, पानी और सिंचाई सरीखी मूलभूत चीजों की ओर हमने ध्यान दिया और उस पर काम किया।

शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र की इतनी बेहतरीन योजनाओं, राज्य सरकार की बेहतरीन योजनाओं के बावजूद भी यदि राज्य में हम हारे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार मैं हूं। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वचन दिए है मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने वायदे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा था कि 10 दिन में यदि हमारे सीएम ने कर्ज माफ नहीं किया तो हम उसे बदल देंगे। तो हम चाहते हैं कि कांग्रेस की भावी सरकार ऐसा करेगी।

शिवराज सिंह ने कहा 'प्रदेश के हित के जहां जरूरत होगी मैं साथ खड़ा होऊंगा। अब चौकीदारी करने की जिम्मेदारी हमारी है। हम चुप बैठने वालों में नहीं है। नेता प्रतिपक्ष तो पार्टी तय करेगी, लेकिन हम नेता तो है ही भाई...'

अगले उद्देश्य के बारे में बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2019 में वापस बीजेपी की सरकार बनवाना हमारी प्राथमिकता।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान और राज्य इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान राकेश सिंह ने कहा- मैं मीडिया का आभार व्यक्त करता हूं। चुनाव में हमें उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिले।

प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, 'मैं मध्य प्रदेश के सभी मीडिया बंधुओं का आभारी हूं। हमें अपेक्षाओं के अनुरूप परिणाम नहीं मिले। हमारे विपक्षी दल कांग्रेस को भी जनता ने स्पष्ट जनादेश नहीं दिया है। वोट प्रतिशत में हम कांग्रेस से आगे है। लेकिन लोकतंत्र में संख्या का महत्व है। थोड़ी सी सीट कांग्रेस की ज्यादा आई है। एमपी की जनता के इस आदेश का हम सम्मान करते हैं। बीजेपी की कार्यकर्ता सदैव की भांति उनकी सेवा करता रहेगा। मैं बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद करता हूं।'

राकेश सिंह ने आगे कहा, 'हम कार्यकर्ताओं को यकीन दिलाना चाहते हैं कि हमारे समाजसेवा के कार्य में कोई कमी नहीं आएगी। बीजेपी आगे के रास्ते पर चलती जाएगी। हमें गर्व है शिवराज सिंह जी के नेतृत्व पर। शिवराज के नेतृत्व के कारण बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सिर गर्व से ऊंचा उठा रहा। आज बहुमत हमारे पास नहीं, मैं कांग्रेस को बधाई देता हूं। मैं आशा करता हूं कि जनता के हितों के जो कार्य शिवराज जी ने शुरू किए है, कांग्रेस उसे आगे बढ़ाएगी। मैं आभार प्रकट करना चाहूंगा पीएम मोदी जी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह जी का। '

इस्तीफा सौंपने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कई ट्वीट किए। अपने ट्वीट में शिवराज सिंह ने पीएम मोदी, अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों और मध्य प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया। शिवराज ने लिखा, 'मध्यप्रदेश के नागरिकों ने जो स्नेह दिया, उसके लिए हृदय से धन्यवाद, जो जनादेश दिया शिरोधार्य है। अब बतौर विपक्ष हम जनहित, गरीब कल्याण और विकास के मुद्दों के सजग प्रहरी रहते हुए हर चुनौती का सामना करेंगे। प्रदेश का उज्ज्वल भविष्य हमारा संकल्प है।'

इससे पहले अपने किए गए अपने ट्वीट में शिवराज सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह जी सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ साथियों को अभूतपूर्व सहयोग करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।'

'मध्यप्रदेश चुनाव 2018 में बीजेपी को सर्वाधिक वोट प्रदेश के नागरिकों की विजय है, विकास और मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के संकल्प का प्रमाण है। मेरा आप सभी से वादा है कि आपके इस असीम स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद का जीवन के अंतिम क्षणों तक मान रखूंगा। आप सभी का ह्रदय से आभार।'

'मध्यप्रदेश चुनाव 2018 में विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं। नागरिकों का भरोसा, स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त करने में सफलता की बधाई। मुझे विश्वास है कि इसे आप अक्षुण्ण रखते हुए प्रदेश की सेवा करेंगे। जनसेवा के साथ आपकी चुनौतियां बढ़ी हैं, जिसका सामना हम दृढ़ता से करेंगे।'

शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे के बाद शिवराज सिंह ने कहा कि मैं कमलनाथ जी को बधाई देता हूं।

भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पर बीजेपी की अहम बैठक चली। इस बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि हमारे पास संख्या बल नहीं है, मैं संख्या बल के सामने सिर झुकाता हूं। हम राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। मैं राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं।

शिवराज के घर हुई बीजेपी की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, विनय सहत्रबुद्धे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com