मध्य प्रदेश : पांच साल से पहले लौट सकता हूं सीएम हाउस, चिन्ता मत करना ‘टाइगर अभी जिन्दा है’ : शिवराज सिंह चौहान
By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Dec 2018 10:02:19
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विदाई समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। भोपाल में सीएम हाउस में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हो सकता है यहां वापस आने में 5 साल भी पूरे न लगे। बता दें कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार बसपा-सपा और निर्दलियों के भरोसे बनी है। निर्दलीय वो विधायक हैं जो कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। ऐसे में अगर निर्दलीय विधायक अपना समर्थन वापस ले लेते हैं तो सरकार पर खतरा मंडरा सकता है।
विदाई समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने सरकार जाने के बावजूद अपनी ताकत बरकरार होने का दावा किया। शिवराज सिंह चौहान ने फिल्मी अंदाज में अपनी ताकत का ऐलान करते हुए कहा कि कोई चिन्ता मत करना, ‘टाइगर अभी जिन्दा है’। आंख उठा कर कोई देखें।
बुधवार को विदाई समारोह में बुदनी विधानसभा क्षेत्र से आईं बहनों की आंखें उस वक्त छलक आईं जब वो अपने भाई शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंची थीं। विदाई समारोह के दौरान भावुकता के ये ऐसे पल थे जिसमें खुद शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। बाद में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को सभी को चुप कराना पड़ा। विदाई कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनकी विधानसभा सीट से भी बड़ी तादाद में लोग मिलने के लिए आए। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान जल्द ही सीएम हाउस खाली कर नए घर में शिफ्ट होंगे। सीएम हाउस से जाने से पहले तमाम लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।