बुलंदशहर हिंसा: एक फौजी ने अवैध कट्टे से मारी थी इंस्पेक्टर सुबोध को गोली!, रिपोर्ट में खुलासा

By: Pinki Fri, 07 Dec 2018 08:49:08

बुलंदशहर हिंसा: एक फौजी ने अवैध कट्टे से मारी थी इंस्पेक्टर सुबोध को गोली!, रिपोर्ट में खुलासा

3 दिसंबर को गोकशी के शक में बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के चिन्गरावठी गांव में भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या को एक फौजी ने अंजाम दिया था। सूत्रों के मुताबिक छुट्टी पर आए फौजी ने ही अवैध कट्टे से इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारी थी। वारदात के बाद फौजी जम्मू भाग गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। फौजी की गिरफ्तारी के लिए बुलंदशहर से पुलिस की टीम जम्मू के लिए रवाना हो गई है। साथ ही वायरल वीडियो में भी फौजी अवैध कट्टे के साथ देखा गया है। इसी को आधार बनाकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को इस संबंध में एक महत्वपूर्ण वीडियो मिला है, जिसमें फौजी गोली चलाता साफ दिख रहा है। उसके बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने जम्मू में फौजी की यूनिट के अधिकारियों से बात की। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरोडकर ने मामले में अपनी जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है।

lucknow news,bulandshahr violence update,bulandshahr violence latest news,inspector subodh kumar singh murder,adg intelligence report in bulandshahr violence,army man shot dead inspector subodh , बुलंदशहर हिंसा, फौजी ने मारी थी इन्स्पेत्कोर सुबोध को गोली

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित की हत्या एक ही बोर की गोली से हुई है। साथ ही पूरी घटना को एक सुनियोजित साजिश बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्पेक्टर सुबोध बगैर हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्शन के मौके पर पहुंचे थे। मामले में सीनियर पुलिस अधिकारी भी लेट से मौके पर पहुंचे। घटना 9।30 बजे के बाद की है जबकि अधिकारी 11.30 बजे के करीब पहुंचे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक साजिश के तहत आरोपी ट्रैक्टर ट्राली पर प्रतिबंधित मांस रखकर भाग रहे थे, जिसकी वजह से पुलिस ट्राली को हटाने में नाकाम रही। ऐसा कर आक्रोशित भीड़ पुलिस का समय बर्बाद करना चाहती थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके कुछ देर बाद ही धार्मिक कार्यक्रम से लौटने वाली भीड़ को उसी सड़क पर आना था। तब स्थिति बेकाबू हो सकती थी।

एडीजी इंटेलिजेंस ने अपनी जांच रिपोर्ट प्रमुख सचिव गृह को सौंपी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली से वापस लौटने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। हालांकि गृह विभाग रिपोर्ट मिलने से इनकार कर रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com