नए साल पर महंगाई की डबल मार, घरेलू गैस और ट्रेन किराया हुआ महंगा

By: Pinki Wed, 01 Jan 2020 1:11:20

 नए साल पर महंगाई की डबल मार, घरेलू गैस और ट्रेन किराया हुआ महंगा

साल 2020 की शुरुआत जनता के लिए थोड़ी महंगी हुई है. आज से बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर महंगा हो गया और ट्रेन का किराया भी बढ़ गया है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 21.50 रुपये महंगा हुआ है। वहीं रेलवे ने किराये में 1 पैसे से लेकर 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की है। किराये में बढ़ोतरी का ज्यादा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। दूरी जितनी अधिक होगी किराया उतना ही अधिक होगा।

आज से दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे। 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है।

कोलकाता में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम 747 रुपये है। 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत 1308 रुपये हो गई है।

वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 684.50 और 734.00 रुपये है। 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है।

अगस्त महीने से घरेलू गैस करीब 140 रुपये तक महंगा हो चुका है। दिसंबर में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस की कीमत दिल्ली में 695 रुपये, कोलकाता में 725.50 रुपये, मुंबई में 665 रुपये और चेन्नई में 714 रुपये थी।

lpg gas price in mumbai,lpg gas price in delhi,lpg gas price hike ,घरेलू गैस, एलपीजी गैस

वही दूसरी तरफ रेलवे ने किराये में 1 पैसे से लेकर 4 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी से यात्रियों की जेब ढीली होनी तय है। रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है।

कितना है रेलवे का बढ़ा हुआ किराया? ऑर्डिनरी नॉन एसी का किराया

सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी - 1 पैसे प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी - 1 पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी - 1 पैसे प्रति किलोमीटर

मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी का किराया

सेकेंड क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी क्लास का किराया

एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 3-टियर/3E- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

वहीं, उपनगरीय (सब अर्बन) रेल सेवा और सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com