संसद में हंसी-ठहाके : फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा, कहा - 200 बच्चों की मौत हो गई है...

By: Pinki Thu, 20 June 2019 08:49:39

संसद में हंसी-ठहाके : फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा, कहा - 200 बच्चों की मौत हो गई है...

संसद में 17वीं लोकसभा की कार्यवाही चल रही है। इस बीच नव-निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया जारी है। वही बुधवार को इस बीच नव-निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया जारी है। संसद में शपथ ग्रहण के दौरान हंसी-ठहाके और नारेबाजी भी देखने को मिल रही है। इस सबसे से नाराज डॉ कुमार विश्नास (Kumar Vishvas) ने नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने रामदास अठावले का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज हमारी संसद में 'हवा' के साथ होने पर मिली सफलता के विषय में बहुत ज़रूरी और गंभीर चर्चा हुई! हर दल के नेता इस चर्चा पर बहुत ठहाका लगा-लगाकर ख़ुश हुए'। उन्होंने आगे मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कहर का जिक्र करते हुए लिखा, '200 बच्चों की मौत और लगातार हो रही मौतों के बीच आइए अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं के चिंटू बनकर बचाव के कुतर्क गढ़ें'।

दरहसल, बुधवार को लोकसभा के स्पीकर के चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक कविता सुनाई जिसे सुनकर सदन में मौजूद सभी ठहाके लगाने लगाने लगे। ठहाके लगाने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सदन में बैठा हर सदस्य शामिल था।

अठावले ने सुनाई कविता...


'एक देश का नाम है रोम, लोकसभा के अध्यक्ष बन गए बिड़ला ओम

लोकसभा का आपको अच्छी तरह चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैक लिस्ट में डालना है नाम

नरेंद्र मोदी और आपका दिल है विशाल, राहुल जी आप रहो खुशहाल

हम सब मिलकर एकता की मशाल, भारत को बनाते हैं और भी विशाल

आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए शान

भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट हैं मैन'

इससे पहले भी कुमार विश्नास (Kumar Vishvas) ने मुजफ्फरपुर मामले पर नेताओं पर तीखा हमला बोला था। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा था, ''घर में छोटा बच्चा-बच्ची हो तो उसका चेहरा देखो, फिर उन मां-बाप के चेहरे याद करो जो अपने हंसते-खेलते चराग़ों के शव लेकर लौटे हैं! आख़िर में अपने-अपने नेताओं के चिकनाए चेहरे याद करो और स्वास्थ्य-शिक्षा-सुरक्षा के ज़रूरी मुद्दों से बहस को हटाने हेतु उनके दिए झुनझुने बजाकर सो जाओ।'' इससे पहले भी कुमार विश्वास इस मुद्दे पर ट्वीट कर चुके हैं।

kumar vishvas,kumar vishwas,ramdas athawale,muzaffarpur,chamki bukhar,bihar,nitish kumar,narendra modi,chamki fever,news,news in hindi ,कुमार विश्वास,कुमार विश्वास का तंज,डॉ. कुमार विश्वास,रामदास अठावले,मोदी सरकार,मुजफ्फरपुर,मुजफ्फरपुर इन्सेफ्लाइटिस मौत,मुजफ्फरपुर केस

मरने वाले बच्चों की संख्या 140

आपको बता दें कि बिहार में ‘चमकी’ बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर अब 140 हो गयी है। मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में बुधवार को पांच और बच्चों की मौत हो गई। इन पांच बच्चों को मिलाकर उनके अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या अब 115 हो गयी है।पिछले 24 घंटे के अंदर मेडिकल कॉलेज में 75 नए मरीज भर्ती हुए हैं। 418 बच्चों का इलाज चल रहा है, जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन अभी तक न तो सरकार, न डॉक्टर ये तय कर पाए हैं कि ये बीमारी कौन सी है। मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में इसे चमकी कहा जा रहा है, लेकिन सरकारों शायद फुरसत ही नहीं है कि बीमारी की असल वजह और इलाज ढूंढा जाए।

kumar vishvas,kumar vishwas,ramdas athawale,muzaffarpur,chamki bukhar,bihar,nitish kumar,narendra modi,chamki fever,news,news in hindi ,कुमार विश्वास,कुमार विश्वास का तंज,डॉ. कुमार विश्वास,रामदास अठावले,मोदी सरकार,मुजफ्फरपुर,मुजफ्फरपुर इन्सेफ्लाइटिस मौत,मुजफ्फरपुर केस

बच्चों की मौत के सवाल पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का बेतुका जवाब, कहा- अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलेंगे

बता दे, बिहार के डिप्टी सीएम से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुजफ्फरपुर में हो रही मौत के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया। दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री बैंकिंग कमिटी को लेकर हो रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि अभी वह सिर्फ बैंकिंग से जुड़े सवालों का ही जवाब देंगे। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि मैंने पहले ही आपको बता दिया था कि यह बैंकर समिति की बैठक है और ये प्रेस कॉन्फ्रेंस केवल इसी विषय के लिए आयोजित की गई है। अगर आपके पास इसके अलावा कोई विषय होगा तो अलग से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी तो वहां जवाब दिया जाएगा। आपको अगर इस मामले में कुछ पूछना है तो पूछिये नहीं तो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को खत्म कीजिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com