डॉक्‍टरों के मेडिकल बोर्ड का फैसला, अभी नहीं होगी BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की एक और एंजियोप्लास्टी

By: Pinki Mon, 04 Jan 2021 4:18:44

डॉक्‍टरों के मेडिकल बोर्ड का फैसला, अभी नहीं होगी BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की एक और एंजियोप्लास्टी

BCCI के अध्यक्ष व टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सेहत से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें एक और एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा, लेकिन अब डॉक्‍टरों ने सोमवार को फैसला लिया कि अभी उनकी एक और एंजियोप्लास्टी नहीं होगी जिसके बाद दादा को मंगलवार या बुधवार तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। अस्पताल की ओर से सोमवार दोपहर 12 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, '48 वर्षीय सौरव को दिल का दौरे का पड़ने के बाद उचित समय पर उत्कृष्ट उपचार दिया गया। दो अन्य कोरोनरी ब्लॉकेज अर्थात एलएडी और ओएम2 की एंजियोप्लास्टी द्वारा उपचारित करने की आवश्यकता है। हालांकि एंजियोप्लास्टी अभी नहीं की जाएगी और इसे बाद में करने का फैसला लिया जाएगा। गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर हैं, सीने में दर्द नहीं है। चिकित्सक उनपर निगरानी रखेंगे।'

उल्लेखनीय है कि जिम में कसरत करते वक्त सीने में दर्द उठने के बाद शनिवार को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में गांगुली को भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। उनके हृदय की तीन धमनियों में अवरोध पाया गया था जिसे हटाने के लिए उन्हें एक स्टेंट भी लगाया गया था।

मेडिकल बोर्ड की बैठक के दौरान परिवार के सदस्य भी मौजूद थे और उन्हें रोग प्रक्रिया और आगे की चिकित्सीय योजना के बारे में बताया गया। इलाज करने वाले डॉक्टर पूर्व भारतीय कप्तान की स्वास्थ्य की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखेंगे और छुट्टी होने पर घर पर रोजाना उचित उपाय करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com