Dhanteras Special: सोना खरीदने और बेचने से पहले जान लें कितना देना पड़ सकता है आपको टैक्स

By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Nov 2018 10:10:42

Dhanteras Special: सोना खरीदने और बेचने से पहले जान लें कितना देना पड़ सकता है आपको टैक्स

धनतेरस ( Dhanteras 2018 ) और दिवाली ( Diwali ) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। कुछ लोग धनतेरस पर आभूषण तो कुछ लोग लक्ष्मी-गणेश भगवान की तस्वीरों वाले सोने व चांदी के बिस्कुट और सिक्के खरीदते हैं। दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश वाले सिक्कों या बिस्कुट की पूजा की जाती है। अगर आप भी इस मौके पर सोना खरीदने जा रहे हैं तो ये टैक्स के नियम जान लें। क्योंकि ज्यादातर लोगों को यह तो पता होता है कि सोना खरीदते और बेचते समय हमें कितना टैक्स चुकाना पड़ सकता है

gold,gold business,investment and return,investment scheme,investment tips,gold tax ,गोल्ड,धनतेरस,टैक्स

सोना खरीदने पर ऐसे लगता है टैक्स: कैश या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए सोना खरीदा जा सकता है। जीएसटी लागू होने के बाद सोना खरीदने पर ग्राहक को जूलरी के मूल्य पर 3 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ता है। इसमें मेकिंग चार्ज शामिल हैं।

gold,gold business,investment and return,investment scheme,investment tips,gold tax ,गोल्ड,धनतेरस,टैक्स

सोना बेचने पर टैक्स: सोना बेचने पर लगने वाला टैक्स इस बात पर निर्भर करता है कि आपने इसे कितने समय तक अपने पास रखा है। इस पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस या लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस के आधार पर टैक्स लगेगा।

शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस (एसटीसीजी): अगर आप जूलरी खरीदने के 36 महीने के अंदर उसे बेच देते हैं तो इसके बढ़े मूल्य पर आपको शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स चुकाना होगा। आपको हुआ फायदा आपकी कुल आय में जोड़ दिया जाएगा। फिर, आप जिस टैक्स-स्लैब में आते हैं, उसके हिसाब से टैक्स चुकाना होगा।

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (एलटीसीजी): अगर सोना खरीदकर आपने उसे तीन साल से ज्यादा अवधि तक रखा है तो आपको इसके बढ़े हुए मूल्य पर लॉन्ग कैपिटल गेंस टैक्स चुकाना होगा। वित्त वर्ष 2017-18 तक सोने की खरीद मूल्य पर इंडेक्सेशन लागू करने के बाद 20।6 फीसदी की दर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस लगता था। वित्त वर्ष 2018-19 से गेंस पर 20।8 फीसदी की दर से टैक्स लगता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com