IPL 2020 : 6 रन बनाते ही लोकेश राहुल ने की विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी

By: Ankur Sat, 31 Oct 2020 10:15:57

IPL 2020 : 6 रन बनाते ही लोकेश राहुल ने की विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी

बीते दिन हुए मैच में पंजाब को राजस्थान के सामने हार का सामना करना पड़ा। लोकेश राहुल की कप्तानी में पंजाब यह मैच हारी जरूर हो लेकिन इस मैच में राहुल ने 6 रन बनाते ही कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। राहुल ने 41 गेंदों पर 46 रन बनाए और क्रिस गेल के साथ 120 रन की साझेदारी भी की।

राहुल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 600 रन भी पूरे कर लिए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के एक रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह आईपीएल के सीजन में 600 रन दो बार पूरे करने दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। जैसे ही उन्होंने मैच में 6 रन पूरे किए, राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की। धुरंधर बल्लेबाज राहुल ने इससे पहले 600+ रन बनाने का कमाल 2018 में किया था, जब उन्होंने RCB से अलग होकर पंजाब के लिए अपने डेब्यू सीजन में 659 रन बनाए थे। विराट कोहली ने इससे पहले 2013 और 2016 में आईपीएल में 600 रन बनाए थे। कोहली ने 2016 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 973 रन बनाए थे जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2013 में भी 634 रन बनाए।

राहुल ने इसी दौरान विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में 2000 रन भी पूरे किए। राहुल ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 36 टेस्ट में 2006, वनडे में 1239 और टी20 में कुल 1461 रन बनाए हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं और उन्होंने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में एक और उपलब्धि हासिल कर ली। पंजाब फ्रैंचाइजी के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मौजूदा सीजन में तो वह एक शतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल में उनके नाम दो शतक हैं।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : पंजाब को राजस्थान से मिली हार के बाद बदला प्लेऑफ का पूरा गणित, यहां जानें पूरा समीकरण

# IPL 2020 : इतिहास रचते हुए गेल ने पूरे किए टी-20 में 1000 छक्के, जानें इनके बाद कौन कर सकता हैं यह कारनामा

# VIDEO : 99 के फेर में आउट हुए क्रिस गेल, झल्लाते हुए फेंका बल्ला, अगले ही पल इस तरह जीता दिल

# KXIP Vs RR : पंजाब का विजय रथ रोकने में रॉयल्स के इन 5 शूरमाओं का रहा हाथ

# KXIP Vs RR : स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन से प्ले-ऑफ की रेस में बरकरार राजस्थान, बढ़ी पंजाब के लिए मुश्किलें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com