कर्नाटक चुनाव में केजरी की किरकिरी, 28 में से 19 उम्मीदवारो को एक हजार से भी कम वोट मिले

By: Pinki Tue, 15 May 2018 11:19:57

कर्नाटक चुनाव में केजरी की किरकिरी, 28 में से 19 उम्मीदवारो को एक हजार से भी कम वोट मिले

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने 28 उम्मीदवार खड़े किये थे। आज आए नतीजों में आप का एक भी उम्मीदवार तीन हजार मत हासिल करने में सफल नहीं हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 28 में से 19 उम्मीदवार तो एक हजार वोट भी प्राप्त नहीं कर पाये। इन सभी की जमानत जब्त हो गई है।

आप के शांति नगर विधानसभा से उम्मीदवार रेणुका विश्वनाथन को सबसे अधिक 2658 मत मिले। बेलगाम उत्तर से पार्टी के उम्मीदवार सबसे कम 111 मत मिले। देवर हिप्पारगी से आसिफ हरकल को 2537 मत प्राप्त हुए।

श्री रंगापटना से वेंकटेश सी एस को 1942, सी वी रमण नगर से पार्टी के उम्मीदवार मोहन दसारी को 1926 और सरवांग नगर से पृथ्वी रेड्डी 1755 पार्टी के एक हजार से अधिक वोट हासिल करने वालों में शामिल थे।

धारवाड़ से एस एफ पाटिल (153), दावणगोरे साऊथ से राघवेंद्र के एल (157) ,बेलगाम दक्षिण से सदानंद आर मैत्री (18०) और गुलबगार उत्तर से संजीव कुमार करीकल (198 ) तो 200 वोट हासिल करने में भी विफल रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com