कारगिल विजय दिवस: कारगिल युद्ध से जुड़ी ये 5 बातें शायद ही जानते होंगे आप, डाल देगी हैरानी में

By: Ankur Tue, 23 July 2019 3:17:35

कारगिल विजय दिवस: कारगिल युद्ध से जुड़ी ये 5 बातें शायद ही जानते होंगे आप, डाल देगी हैरानी में

26 जुलाई का दिन हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता हैं जिसकी शुरुआत 1999 में हुई थी। 74 दिन तक चले इस कारगिल युद्ध में भारत को पाकिस्तान से जीत मिल चुकी थी और तात्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की गई थी। कारगिल युद्ध से जुडी कई बातें है जो आप जानते होंगे लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो आप शायद ही जानते होंगे। इसलिए आज हम आपके लिए कारगिल युद्ध से जुड़ी उन बातों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको हैरान कर देगी।

- कारगिल बोर में पाकिस्तान के 357 सैनिक मारे गए थे। लेकिन अनकंफर्म फिगर के मुताबिक भारतीय सेना की कार्रवाही में करीब 3 हजार सैनिकों की जान चली गई थी। भारतीय सेना ने लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सैनिक और मिजाईदीन सहित पहाड़ियों पर कब्जा जमाए हुए आतकियों को मार गिराया था। आईएसआई के पर्व अधिकारी शाहिद अजीद ने माना था कि इस लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिक भी मौजूद थे।

facts about kargil war,kargil war,kargil vijay divas ,कारगिल विजय दिवस, कारगिल युद्ध

- पाकिस्तानी न्यूज पेपर उर्दू डेली में छपे एक बयान के मुताबिक पाकिस्तान के पर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस माना था कि कारगिल बोर पाकिस्तानी आर्मी के लिए एक ट्रजरी साबित हुआ। नवाज ने इस बात को भी माना पाकिस्तान ने इस लड़ाई में करीब 2700 सैनिक खो दिए।

- कारगिल युद्ध दुनिया सबसे हाईऐल्स पेटोल फील्ड में लडी गई जंग में से एक है। ऑफिशिलय फिगर के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के 527 जवान शहीद और 1363 जवान घायल हुए थे। ऑपरेशन विजय की जिम्मेदारी करीब 2 लाख जवानों को सौपी गई थी।

facts about kargil war,kargil war,kargil vijay divas ,कारगिल विजय दिवस, कारगिल युद्ध

- भारतीय सेना की कार्रवाही के दौरान मारे गए घुसपैठियों की तलाशी ली गई तो उनके पास पाकिस्तानी आईडी प्रूफ निकलें। कारगिल के युद्ध के दौरान के मारे गए ज्यादातर जवान नोर्थन लाइट इंट्री के थे जो की पाकिस्तान की पैरा मिलिट्री फोर्स थी। जिनको 1999 की लडाई के बाद पाकिस्तान की रेगुलर रेजिमेंट में बदल दिया गया।

- कारगिल सेक्टर में लड़ाई शुरू होने से पहले जनरल परवेज मुशर्रफ ने 28 मार्च 1999 को एक हेलीकॉप्टर से एलओसी पार की थी और भारतीय सीमा में करीब 11 किलोमीटर अंदर तक आकर एक जगह पर रात बिताई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com