जयपुर / आईपीएल में सट्‌टेबाजी, तीन सटोरिए गिरफ्तार, 15 किलो चांदी और 8 लाख रुपए बरामद

By: Pinki Tue, 29 Sept 2020 7:47:20

जयपुर / आईपीएल में सट्‌टेबाजी, तीन सटोरिए गिरफ्तार, 15 किलो चांदी और 8 लाख रुपए बरामद

जयपुर में मंगलवार को पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 8 लाख 20 हजार रुपए कैश, 15 किलो से ज्यादा वजन की चांदी की सिल्ली भी आरोपियों के पास से जब्त की गई। इसके अलावा, 14 मोबाइल फोन, 2 एलईडी, 2 लैपटॉप, वाई-फाई राउटर और अन्य उपकरण भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर के एक मकान में मुंबई और बेंगलुरु के मैच पर सट्टा लगाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए श्याम नगर के मकान पर छापा मारा गया।

jaipur,ipl,ipl 2020,ipl betting racket,crime news ,जयपुर

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उनके द्वारा एक वेबसाइट 'डाइमंडएक्स्च 9' के जरिए सट्टा लगवाया जाता था। इसमें चेन्नई निवासी धर्मीचंद से लाइन लेकर नीचे बाकी लोगों को सट्टे की लाइन देता है। कार्रवाई के दौरान महेंद्र कुमार अग्रवाल (48), सिद्धार्थ अग्रवाल (26), आशीष अग्रवाल (26) को पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह मुंबई और बेंगलुरू के मैच पर सट्टा लगा रहे थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी जयपुर शहर के नामी ज्वैलर हैं, जो एक ही परिवार के हैं। यह श्याम नगर में अपने निवास से सट्टे का कारोबार चला रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में महेंद्र कुमार और सिद्धार्थ पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। वहीं आशीष महेंद्र कुमार के सगे भाई गजेंद्र का बेटा है। मामले में आरोपित गजेन्द्र की तलाश की जा रही है, जो महेन्द्र कुमार का सगा भाई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com