इन्दिरा गांधी नगर आवासीय योजना को बीसलपुर पेयजल पाइप लाइन से जोड़ने के कार्य का हुआ शुभारंभ
By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 June 2018 08:37:06
जयपुर । जयपुर की इन्दिरा गांधी नगर आवासीय योजना को बीसलपुर पेयजल पाइप लाइन से जोडे जाने के कार्य का शिलान्यास सांसद श्री रामचरण बोहरा और संसदीय सचिव एवं विधायक श्री कैलाश वर्मा ने किया।
अधिशाषी अभियन्ता रामरतन डोई ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा संचालित इन्दिरा गांधी नगर आवासीय योजना में स्थित भूजल स्त्रोत सूख जाने व जल आवक क्षमता कम हो जाने के कारण क्षेत्रवासियों को भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था। इसके निराकरण के लिए आवासीय योजना को बीसलपुर पेयजल पाइप लाइन से जोड़े जाने के लिए आवासन मंडल द्वारा जमा मद के अन्तर्गत निर्माण कायोर्ं के लिए 492.86 लाख रुपए विभाग में जमा करवाए गए।
प्रस्तावित कायार्ें के अन्तर्गत विभिन्न साइज की लगभग 8400 मीटर पाइप लाइन बिछाए जाने, सेक्टर 1 व 3 में स्काडा प्रणाली स्थापित किए जाने, पम्प बदलने तथा पम्प हाउस मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। प्रस्तावित कार्य फरवरी 2019 तक पूर्ण कर दिए जाएंगे। उसके बाद आवासीय योजना के सेक्टर 1 से 14 क्षेत्र को 4.00 एमएलडी बीसलपुर पेयजल से लाभान्वित किया जाएगा