ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी: मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया एक दिन में सबसे ज्यादा टेक ऑफ और लैंडिंग का रिकॉर्ड
By: Priyanka Maheshwari Mon, 10 Dec 2018 09:15:56
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार को बड़ी संख्या में विमानों के टेक ऑफ और लैंडिंग का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। सीएसएमआईए ने एक दिन में 1,007 उड़ानों की आवाजाही संभालने का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले इसी साल जून में इस हवाई अड्डे पर 24 घंटे में 1003 विमानों की आवाजाही का रिकॉर्ड बना था।
सूत्रों ने कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की राजस्थान के उदयपुर में शादी से पहले हो रहे कार्यक्रमों में विशेष/चार्टर्ड विमानों से आने जोने वालों के चलते मुंबई हवाई अड्डे पर व्यस्तता बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि मुंबई से कई राजनेता, उद्योगपति और बॉलिवुड हस्तियां समारोह में शिरकत करने के लिये निजी विमान से पहुंचे हैं। सलमान खान, वरुण धवन, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गई हैं।
वहीं, अमेरिका की राजनेता हिलेरी क्लिंटन और हॉलीवुड की मशहूर सिंगर बियॉन्से समेत कई हाई-प्रोफाइल लोग ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग समारोहों के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया भर के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (माइल) के प्रवक्ता ने शनिवार को 1007 विमानों की आवाजाही की पुष्टि की। लेकिन, आवाजाही बढ़ने के कारण के बारे में नहीं बताया है। ईशा अंबानी की शादी उद्यमी पीरामल परिवार के आनंद पीरामल से हो रही है। ईशा और आनंद की शादी मुंबई में मकेश अंबानी के घर एंटिला में 12 दिसंबर को होगी।