सरकारी अधिकारियों ने की पुष्टि, भारत में इंटरनेट की सेवा बंद नहीं होगी
By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 Oct 2018 4:17:26
शुक्रवार से ही पूरी दुनिया में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद होने की रिपोर्ट चल रही है। रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि मेन डोमेन सर्वर और इससे जुड़ा नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर कुछ समय के लिए बंद रहेगा। 'द इंटरनेट कॉरपोरेशन ऑफ असाइन्ड एंड नंबर्स' (ICANN) इस अवधि के दौरान मेंटेनेंस से जुड़ा काम करेगी। ICANN क्रिप्टोग्राफिक की (key) को बदलेगी, जो कि इंटरनेट की एड्रेस बुक या डोमेन नेम सिस्टम (DNS) को प्रोटेक्ट करेगी जिसके चलते इंटरनेट उपभोक्ताओं को अगले 48 घंटों के दौरान नेटवर्क कनेक्शन फेल्यर का सामना करना पड़ सकता है वहीं अब सरकार के बड़े साइबर सिक्योरिटी अधिकारियों ने कहा है कि भारत में इंटरनेट की सेवा बंद नहीं होगी।
एक चैनल से बातचीत में राष्ट्रीय साइबर सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर गुलशन राय ने कहा, 'भारत में इंटरनेट की सेवा बंद नहीं होने वाली है। इसके लिए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। भारत में 48 घंटों के लिए इंटरनेट के बंद होने की खबर झूठी है।' उन्होंने आगे कहा कि इंटरनेट के बंद होने की खबर को आए हुए 20 घंटे से अधिक हो चुके है और बावजूद इसके सभी चीजें सुचारू रूप से चल रही हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
वहीं कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मेंटेनेंस के कारण पूरी दुनिया के सिर्फ 1 फीसदी यानि करीब 36 मिलियन यानि करीब 3.6 करोड़ लोग प्रभावित होंगे, यानि 99 फीसदी लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा।