अगर 12 महीने तक नहीं निकाले बैंक खाते से पैसे, तो बंद हो जायेगी सारी सुविधाएं, पूरी जानकारी
By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 Oct 2018 08:03:05
अगर आपने किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक में बचता खाता खोल रखा है और आप उसकों 12 महीने तक ऑपरेट या यूज नहीं कर पाते तो आपका बैंक कड़े खदम उठाते हुए एटीएम से पैसे निकालना, चेक जारी करने जैसी सुविधाएं बंद कर देगा। RBI की गाइडलाइन के मुताबिक अगर किसी बैंक खाते में एक साल तक कोई लेन-देन नहीं हो रहा है, तो उसे 'इनऑपरेटिव' अकाउंट की श्रेणी में रख दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि उन्हें किसी भी संभावित फ्रॉड से बचाया जा सके लेकिन अगर आपके खाते में कुछ पैसे है और इनऑपरेटिव होने की स्तिथि में उस पैसे पर आपको ब्याज मिलता रहेगा
इसलिए आज हम आपको इनऑपरेटिव अकाउंट और डोरमैंट अकाउंट से संबंधित कुछ जानकारी आपको देते है...
- बंद हो जाएंगी सभी सर्विस
जब आपका खाता 'इनऑपरेटिव' हो जाता है। इसके बाद आप डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। नई चेक बुक भी नहीं ले पाएंगे। इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड भी आपको नहीं मिलेगा। इनऑपरेटिव होने के बाद आपके लिए खाते से जुड़े कई काम निपटाने में दिक्कत पेश आती हैं।
- अकाउंट हो जाएगा डोरमैंट
आपका खाता जब इनऑपरेटिव हो जाता है, तो बैंक आपको इसको लेकर सूचित करता है। लेकिन इस सूचना के बाद भी आप ने उस खाते से कोई लेन-देन नहीं किया, तो 24 महीने से ज्यादा का वक्त होने के बाद वह 'डोरमैंट' अकांउट बन जाएगा।
- 'डोरमैंट' की श्रेणी में डाल देते हैं
जिस भी बैंक खाते से 24 महीनों तक कोई भी लेन-देन नहीं होता है। उसे बैंक 'डोरमैंट' की श्रेणी में डाल देते हैं। अकाउंट एक बार डोरमैंट हो गया, तो बैंक से जुड़े कई और लेन-देन भी आप नहीं कर पाएंगे।
खाता डोरमैंट होने के बाद 'इनऑपरेटिव' होने के दौरान जो सुविधाएं नहीं मिल रही थीं, वे अभी भी नहीं मिलेंगी। इसके साथ ही अन्य कई और चीजें भी आप नहीं कर पाएंगे। इसके बाद आप न एटीएम से कोई लेन-देन कर पाएंगे। आपकी इंटरनेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग की सुविधा भी खत्म कर दी जाएगी।
ऐसे करें एक्टिव-आपका खाता 'इनऑपरेटिव' हो गया है, तो आप उसे एक्टिव कर सकते हैं। कई बैंक आपको ये सुविधा देते हैं कि आप एक लेन-देन कर लें, तो खाता एक्टिव हो जाएगा। हालांकि कई बैंक आपको एक्टिवेशन फॉर्म भरने के लिए भी कह सकते हैं। डोरमैंट की बात करें, तो इसे एक्टिवेट करने की खातिर आपको बैंक जाकर एक्टिवेशन फॉर्म भरना होगा।